वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति फ़ कार्यक्षेत्र में प्र. सह आयुक्त गणेश पाटिल के शह पर बेख़ौफ़ अवैध नवनिर्माणों को दिया जा रहा अंजाम...
वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति फ़ कार्यक्षेत्र में प्र. सह आयुक्त गणेश पाटिल के शह पर बेख़ौफ़ अवैध नवनिर्माणों को दिया जा रहा अंजाम...
मजदूरों की जान जाती है तो जाने दो...,फर्क नही पड़ता..., अवैध निर्माण करते रहो..नजराना देते रहो...
नालासोपारा : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति फ़ विगत वर्षों से अवैध नवनिर्माणों को लेकर काफी चर्चा में हैं। यहां पिछले वर्ष से लेकर अब तक कई लाख स्क्वॉयर फ़ीट में अवैध नवनिर्माण हो गए और कार्यवाई मात्र दिखावा..!! प्रभाग समिति फ़ कार्यक्षेत्र पेल्हार,झाबर पाडा, रिचर्ड कम्पाउंड, उमर कम्पाउंड, माइकल कम्पाउंड,के के कम्पाउंड,चौधरी कम्पाउंड, अतहर कम्पाउंड,नवजीवन रोड़,धानिव बाग,श्री राम नगर, बिलालपाड़ा स्थित राजसुख हॉस्पिटल के सामने व पीछे, घरत वाड़ी, गौराई पाडा,संतोष भवन,वलईपाडा क्षेत्र में प्रतिदिन अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जाता है, जिसकी शिकायत भी मनपा कार्यालय में होती है किंतु मनपा में आसीन जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों को नजर अंदाज करते हैं, जिसके पीछे मुख्य कारण अवैध निर्माणकर्ताओं से अवैध नवनिर्माण पर कार्यवाई न करने के लिए लिया गया नजराना ( भ्र्ष्टाचार की मलाई ) है। क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि मनपा अधिकारियों द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं से 250₹ प्रति वर्गफुट की दर से लाखों रुपये नजराना के तौर लिए जाते हैं तो फिर कार्यवाई का तो सवाल ही नही उठता है न..?? अभी कुछ माह पहले ही प्रभाग समिति फ़ कार्यक्षेत्र वाकनपाडा स्थित चौधरी कम्पाउंड में एक नवनिर्माणाधिन अवैध निर्माण की दीवार ढह जाने से एक मजदूर की मौत भी हो गई थी, बावजूद मनपा अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में बिंदास अवैध नवनिर्माणों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यही नही क्षेत्र में अवैध नवनिर्माणों के चलते आए दिन छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं किंतु उससे मनपा अधिकारियों से क्या लेना देना..?? मजदूरों की जान जाती है तो जाने दो...किंतु जमकर अवैध नवनिर्माण करो और भ्र्ष्टाचार की मलाई अधिकारियों को देते रहो..?? बताया जाता है कि प्रभागीय अधिकारियों द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा लिए जानेवाले नजराने में मनपा मुख्यालय में बैठे उच्च अधिकारियों में बंदरबाट होती है..??जिसके चलते प्रभाग में आसीन प्र. सह आयुक्त व अभियंता बेख़ौफ़ प्रभाग में अवैध नवनिर्माणों को हरी झंडी देते हुए लाखों रुपये नजराना वसूल करते हुए अवैध नवनिर्माणों के न टूटने की गारंटी देते हैं..??फिलहाल प्रभाग समिति फ़ में पिछले वर्ष से ही देखा जा रहा है कि प्रभाग में जिस किसी भी अधिकारी की जिम्मेदार पद पर नियुक्ति की गई वह अपने कर्तव्य का निर्वहन न कर भ्र्ष्टाचार की मलाई बटोरने व अवैध निर्माणकर्ताओं की हुक़ूमशाही बजाने में लगा रहा...??जैसा कि मौजूदा समय मे प्र. सह आयुक्त गणेश पाटिल व अभियंता मनीष पाटिल द्वारा पूरी ईमानदारी से अवैध निर्माणकर्ताओं की जी हुजूरी बजायी जा रही है। इनके द्वारा न तो आम जनमानस के फोन कॉल उठाए जाते हैं और न ही ये लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कार्यालय में मौजूद रहते हैं। यहां तक कि ये कार्यालय में कब आते हैं और कब जाते हैं इनके अधीनस्थ कर्मचारियों को ही नही पता..?? फिलहाल देखना यह होगा कि मनपा मुख्यालय में बैठे उच्च अधिकारी उक्त मामले को कब संज्ञान में लेते हैं..?? और कब इन गैर जिम्मेदार अधिकारियों व क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध नवनिर्माणों पर कार्यवाई करते हैं..??
Comments
Post a Comment