मेढ़क कितना भी फूला तो वह बैल नही हो सकता और शेर की खाल पहन लेने से सियार शेर नही हो सकता - देवेंद्र फड़णवीस

मेढ़क कितना भी फूला तो वह बैल नही हो सकता और शेर की खाल पहन लेने से सियार शेर नही हो सकता - देवेंद्र फड़णवीस

पालघर : लोकसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं। महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवारों के क्षेत्रों में जाकर रैलियां और जनसभाएं करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने विपक्षी इंडिया गठबंधन को ट्रेन बताते हुए कटाक्ष किया है। फडणवीस ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ट्रेन में हर सहयोगी खुद को इंजन मानता है। उप मुख्यमंत्री ने स्थानीय पार्टी बहुजन विकास आघाड़ी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मेढ़क कितना भी फूला तो वह बैल नही हो सकता और शेर की खाल पहन लेने से सियार शेर नही हो सकता. देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ''विकास का शक्तिशाली इंजन'' बताया। जिसका अनुसरण शिवसेना, राकांपा, आरपीआई (अठावले) और अन्य क्षेत्रीय दलों सहित सहयोगियों द्वारा किया गया। बता दें की फडणवीस पालघर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सवारा के समर्थन में महायुति के कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करने दहानू पहुंचे थे। उन्होंने कहा महायुति की ट्रेन में सभी जातियों और धर्मों के लोगों के लिए सीटें हैं। और वह सबका साथ,सबका विकास के पथ पर दौड़ रही है। फडणवीस ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी हमारे विकास के इंजन हैं। मोदीजी एक शक्तिशाली इंजन हैं, जिनके पीछे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजीत पवार की राकांपा, रामदास अठावले की आरपीआई और अन्य क्षेत्रीय दल शामिल हैं। भाजपा के पालघर जिला अध्यक्ष भरत राजपूत ने कहा कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें, ताकि देश विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे। यह ग्राम पंचायत चुनाव नहीं है, यह लोकसभा के लिए है। यह अगले पांच सालों के लिए सरकार चुनने के लिए है। इससे देश और पालघर की प्रगति का भविष्य का रास्ता तय होगा।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक