विरार स्थित बावखल ( राशिद कम्पाउंड ) में वन विभाग व मनपा के मिलीभगत से अवैध नवनिर्माणों को दिया जा रहा अंजाम, जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाई से झाड़ रहे हैं पल्ला

विरार स्थित बावखल ( राशिद कम्पाउंड ) में वन विभाग व मनपा के मिलीभगत से अवैध नवनिर्माणों को दिया जा रहा अंजाम, जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाई से झाड़ रहे हैं पल्ला

विरार : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति सी कार्यक्षेत्र विरार पूर्व स्थित सर्वे नं.३५४,गांव मौजे चंदनसार, बावखल ( राशिद कम्पाउंड ) में कानून कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए मनपा अधिकारी व वन क्षेत्र अधिकारी से मिलीभगत कर किसी इनामुद्दीन खान नामक व्यक्ति द्वारा अवैध नवनिर्माण को अंजाम दिया गया. जिसकी शिकायत लगातार मनपा कार्यालय व वन विभाग को की जा रही है बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाई करने से कतरा रहे हैं जिससे यह बात तो साफ हो जाती है कि सबंधित अवैध निर्माणकर्ता द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार की रबड़ी खिला दी गई है..??जिसके चलते कार्यवाई को नजरअंदाज किया जा रहा है।अथवा जानकारी के मुताबिक सबंधित अवैध निर्माणकर्ता द्वारा भी यह दावा किया जा रहा है कि किसी भी अधिकारी को इतना साहस नही है कि वह हमारे द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करें..?? बता दें कि सबंधित अवैध निर्माणकर्ता द्वारा कुछ माह पहले उक्त स्थल पर ही सर्वे नं.२५७ में भी बड़े पैमाने पर अवैध नवनिर्माण को अंजाम दिया गया था, जिसकी शिकायत मनपा व वन अधिकारियों को की गई थी किंतु भ्र्ष्टाचार के आगोश में डूबे अधिकारियों ने कार्यवाई नही किया..??अब देखना यह होगा कि क्या सबंधित अवैध निर्माणकर्ता द्वारा सर्वे नं.२५७ अथवा ३५४ में किए गए अवैध नवनिर्माण को ध्वस्त करते हुए कानूनी कार्यवाई की जाएगी या फिर भ्र्ष्टाचार के आगोश में तथास्तु का वरदान दे दिया जाएगा...?? 

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक