फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक वसई : वसई विरार शहर महानगरपालिका अंतर्गत नवघर नागरी आरोग्य केंद्र- वसई पूर्व द्वारा मनपा शहर में एक बोगस डॉक्टर पर कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ माणिकपुर पुलिस स्टेशन में मामला पंजीकृत करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉ.सुनीता भीखाराम पटेल (25), चिकित्सा अधिकारी - नवघर नागरी आरोग्य केंद्र-वसई पूर्व में कार्यरत है। उन्होने अपनी शिकायत में माणिकपुर थाने को बताया कि, 16 अक्टूबर को आरोपित इस्तेखार एम शेख का दुकान 4 आजाद नगर बस स्टॉप नवघर वसई पूर्व है, जबकि उसके नाम पर कोई मेडिकल डिग्री नहीं है। उन्होंने मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र नाम से एक क्लिनिक खोला और यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का उपयोग करते हुए उक्त क्लिनिक को चलाते समय चिकित्सा उपकरण मिला। जिसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई। क्लिनीक से विभिन्न प्रकार सामग्री आदि जप्त की गई। फिलहाल, माणिकपुर पुलिस ने चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनीता की शिकायत पर आरोपित इस्तेखार एम शेख के ऊपर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स अधिनियम, 1961, धारा 33,...
Comments
Post a Comment