विरार स्थित जीवदानी मंदिर जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत, सात घायल
विरार स्थित जीवदानी मंदिर जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत, सात घायल
पालघर : पालघर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में विरार के जीवदानी मंदिर जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा जिले के जव्हार विक्रमगढ़ रोड पर वालवंटा में हुआ. नासिक जिले के दिंडोरी से कुछ श्रद्धालु जीवदानी माता के दर्शन के लिए जीप से विरार आ रहे थे, लेकिन उनकी जीप की टेंपो से टक्कर हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार रात करीब 7 बजे हुआ. हादसे में गंगुबाई दशरथ कोरडे, निवृत्ती गणपत पागे, सुंदराबाई निवृत्ती पागे की मौत हो गई. सात और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.पुलिस के मुताबिक, नासिक जिले के दिंडोरी के आंबेगन के कुछ श्रद्धालु विरार स्थित जीवदानी माता के दर्शन करने आ रहे थे, लेकिन उनकी जीप को वालवंटा में डॉन बॉस्को स्कूल के सामने एक टेंपो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए. टेंपो को भी काफी नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक और पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़तों को वाहन से बाहर निकाला. इस हादसे के कारण भीषण जाम भी लग गया.
Comments
Post a Comment