वन विभाग के भूखंड को रात के अंधेरे में चट कर रहे हैं भूमाफिया / अवैध निर्माणकर्ता
वन विभाग के भूखंड को रात के अंधेरे में चट कर रहे हैं भूमाफिया / अवैध निर्माणकर्ता
रात के अंधेरे में वन विभाग के भूखंड पर बेख़ौफ़ अतिक्रमण, वन विभाग के अधिकारी बेख़बर
नालासोपारा : वसई विरार शहर में तीव्र गति से पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हुए वन विभाग के भूखंड पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है।जिसे रोक पाने में वन विभाग के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। जहां देखों वहां जंगल पहाड़ों को नष्ट कर अवैध चालियों का नवनिर्माण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत भी वन विभाग के कार्यालय में होती है, किंतु वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उन शिकायतों को संज्ञान में लेने के बजाय नजरअंदाज करते हैं. जिसका मुख्य कारण इनकी लालची प्रवित्ति है। ये चंद पैसों के प्रलोभन में भूमाफियाओं / अवैध निर्माणकर्ताओं को संरक्षण देते हुए हरे भरे जंगल, पहाड़ों व वन्य जीवों के विनाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं..?? बता दें कि सर्वे नं. २५८, गांव मौजे गोखिवरे, नालासोपारा पूर्व स्थित संतोष भवन पेट्रोल पंप के सामने वन विभाग के भूखंड पर कानून कायदों नियमों को ताक पर रख आए दिन पहाड़ों व हरे वृक्षों की कटाई कर अवैध रूम / गालों के नवनिर्माण को अंजाम दिया जाता है और वन अधिकारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने के बजाय भूमाफियाओं / अवैध निर्माणकर्ताओं के समक्ष बेबस व लाचार बने रहते हैं..??
अभी आज रात ही उक्त स्थल पर रात के अंधेरे में मजदूरों के जान को जोखिम में डालकर बेख़ौफ़ अनधिकृत नवनिर्माण को अंजाम दिया जा रहा था, जिसकी जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई, किंतु तत्काल प्रभाव में कोई कार्यवाई तो नही हुई अब देखना होगा कि कि क्या दिन के उजाले में उक्त अनधिकृत नवनिर्माण को वन अधिकारी प्रभाकर कुडाळकर ध्वस्त करते हुए सबंधित अवैध निर्माणकर्ता पर कानूनी कार्यवाई करेंगे या फिर नजराना लेकर तथास्तु का वरदान देंगे..??
Comments
Post a Comment