मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर सड़क दुर्घटना में 4 लोगो की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर सड़क दुर्घटना में 4 लोगो की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
वसई : मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर सड़क दुर्घटना में 4 लोगो की दर्दनाक मौत, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना सामने आई है। इस संबंध में नायगांव पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ धारा 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी हुई है। यह घटना गुरुवार (30 मई) को घटी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशाल यादव अपनी पत्नी उषादेवी यादव (42) के साथ हीरो कंपनी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्र. एमएच 4 एनएस 7839 से चिचोंटी जा रहे थे। इसी दौरान ससुनवघर गांव में न्यू फाउंटेन सिटी होटल (मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग) के सामने मोटर हाइवा क्रमांक एमएच 46 बीएम 4991 का चालक सड़क पर यातायात की परवाह किए बिना अपने मोटर हाइवा ट्रक को लापरवाही से चला रहा था। तभी मोटरसाइकिलों को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से विशाल की मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई और उसकी पत्नी उषादेवी मोटरसाइकिल से गिर गई, हादसे में उषादेवी को गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि विशाल हादसे में घायल हो गया। नायगांव पुलिस ने हाइवा ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है। ◆दूसरी घटना◆ जुनेद देशमुख अपने घर मुंब्रा लौटते समय अबू अरकम शेख द्वारा संचालित मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी रात 1.15 से 1.30 बजे के बीच मुंबई वाहिनी के ऊपर जय विजय इंडस्ट्रियल के सामने उनकी मोटरसाइकिल को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनो लोगो की दर्दनाक मौत गई। नायगांव पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के ऊपर केस दर्ज किया है। ◆तीसरी घटना◆ दोपहर 2 बजे के आसपास अशोक लेलण्ड गोडाउन के सामने गुजरात चैनल नायगांव ईस्ट हाईवा ट्रक क्रमांक एमएच 47 बीएल 0490 के चालक, जिसका नाम व पता अज्ञात है, वह यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए लापरवाहीपूर्वक हाइवा ट्रक चलाया और मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 47 एएम 5989 को टक्कर मार दी। हादसे मे खुदीराम छोटू विश्वास निवासी- मालाड पश्चिम नामक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई. नायगांव पुलिस ने हाइवा ट्रक चालक पर केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment