अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत को उनके उत्कृष्ट कार्य पर सारस्वत सम्मान से किया गया सम्मानित
अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत को उनके उत्कृष्ट कार्य पर सारस्वत सम्मान से किया गया सम्मानित
प्रतापगढ़ : भारतीय जीवन बीमा निगम प्रतापगढ़ के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य के द्वारा आयोजित पत्रकार, समाजसेवी, साहित्यकार, अभिकर्ता एवं ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन बाबागंज स्थित एक होटल में किया गया, जिसमें सभी का अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। एलआईसी के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं है जिसको इंसान कर नहीं सकता और वह कार्य नहीं बना है आज तक जिस कार्य को मानव पूरा नहीं कर सकता। यदि तन और मन दोनों साथ हो तो बड़े से बड़ा कार्य भी छोटा लगने लगता है। वरिष्ठ समाजसेवी दयाराम मौर्य ने कहा कि विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य की जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है। अपने अथक प्रयास और परिश्रम से आज वह जिस मुकाम को छू रहे हैं काम ही लोग उस मुकाम पर पहुंचते हैं। अगर कोई पहुंच भी गया तो इतने शानों शौकत मान एवं सम्मान से लगभग वंचित ही रहता है। मुख्य प्रबंधक दीपक चावला ने अधिक से अधिक बीमा करने हेतु अभकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। मुख्य शाखा प्रबंधक विक्रम प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य के प्रयास का ही नतीजा है की प्रतापगढ़ का नाम मंडल में सुर्खियों में बना रहता है। इन्होंने अपने जीवन को एलआईसी के लिए समर्पित कर दिया जिसका नतीजा यह है कि आज प्रतापगढ़ जिले में राजीव कुमार आर्य का नाम सर्वोपर सूची में सदैव बना रहा है। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दैनिक सावन साहिल समाचार पत्र, न्यू सावन साहिल हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र, और न्यूज सावन साहिल राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एवं सावन साहिल न्यूज लाइव चैनल के संस्थापक, प्रकाशक एवं संपादक शील गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान किसी कार्य को करने के लिए गर ठान ले तो वह कार्य बड़ा से बड़ा होने के बावजूद भी छोटा लगने लगता है और उस मुकाम पर पहुंचने पर इंसान को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि जितनी मेहनत, लगन व ईमानदारी से उस मुकाम पर पहुंचने में लगता है वहां से फिसलने में जरा सी भी देरी नहीं लगती है, अगर एक बार उस मुकाम से पांव डगमगाने पर उसे धरातल पर आने से शायद ही कोई रोक पाता है इस लिए अहंकार का त्याग कर अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन नियमित ईमानदारी एवं लगन से इंसान को करते रहना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी रोशन लाल उम्र 22 अम्मा साहब ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा राकेश कनौजिया ओमप्रकाश गुप्ता आदि के साथ तमाम अधिकारिगण, ग्राहक , पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment