राजपूताना परिवार द्वारा आयोजित चैत्र महोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न

राजपूताना परिवार द्वारा आयोजित चैत्र महोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न 

नालासोपारा : वसई विरार के बहुत ही प्रतिष्ठित सबको प्रेम और सम्मान देने वाले समाज सेवक ददन सिंह चौहान कि अगुवाई में पंडित मंगल पांडे एवं बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया गया। राजपुताना परिवार चैत्र महोत्सव एवं स्नेह मिलन का आयोजन धर्म नगरी नालासोपारा के शादी डॉट कॉम हॉल में महाराष्ट्र राज्य के बहुत सारे गणमान्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। राजपूताना परिवार का मार्गदर्शन डॉ.ओमप्रकाश दुबे ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज में ऐसे कार्यक्रम कि बहुत जरुरत है और अपनी संस्कृति को बचाए रखने कि जवाबदारी हम सभी की है। क्षत्रियों को हमेशा सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए और यह बहुत खुशी कि बात है कि इसकी पहल राजपुताना परिवार ने की। उन्होंने कहा क्षत्रिय अगर राम है तो हम परशुराम है एवं अगर वो कृष्ण है तो हम सुदामा है।पूर्व सांसद प्रतापगढ़ एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिवंश सिंह ने कहा कि राजपुताना परिवार ने जो आयोजन किया ऐसा आयोजन हर जगह और बार बार होना चाहिए उन्होंने होली चैती और लोकगीत गाकर समाज में एक संदेश दिया कि हम अपनी मिट्टी के सुगंध को बरकरार रखे। अपनी संस्कृति और सभ्यता कि रक्षा का जो पहल राजपुताना परिवार ने कि उसे हमेशा हमारा सहयोग और आशीर्वाद रहेगा। प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद पुर्व मंत्री महाराष्ट्र चंद्रकांत त्रिपाठी ने कहा कि यह पहला वैनर है जहां सवंत 2080 लिखा है और यहां एक ऐसे महावीर को आमंत्रित किया गया है जिनमें हम मंगल पांडे एवं बाबू वीर कुंवर सिंह कि छवि देख सकते हैं। भाजपा नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि ददन मेरा प्यारा भाई है जो सबको जोड़ कर रखता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को देखकर खुशी जाहिर की और इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया।मिरा भाईंदर के शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह ने बहुत सारी शुभकामनाएं दी।समरस फाउंडेशन के अध्यक्ष डाक्टर किशोर सिंह ने ददन सिंह कि सोच कि प्रशंसा की। अन्य सम्मानित वक्ताओं में आनंद दुबे, गुलाब दुबे एवं जय प्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान , राधेश्याम पाठक ,नासिक से भुआल सिंह , कृपाशंकर सिंह , अजय सिंह, लाल सिंह , करनी सेना से आराधना सोलंकी, जीवन सिंह सोलंकी अपने तमाम सैनिकों के साथ आकर ददन सिंह का उत्साह बढ़ाया।गायक गोलु तिवारी ने अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया। किशोर चौहान के अगुआई में एक से बढ़कर एक गायक गायिकाओं ने सुंदर सुंदर चैती पूर्वी निर्गुण देशभक्ति गीत गाकर सबको मोहित कर लिए। राजपूताना परिवार के मुखिया ददन सिंह चौहान ने सभी सम्मानित परिवार का सम्मान किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त