सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु विराज प्रोफाइल्स ने लगाया दीपस्तंभ

सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु विराज प्रोफाइल्स ने लगाया  दीपस्तंभ 

बोईसर : सड़क सुरक्षा की ओर एक कदम और आगे बढ़ने के लिए विराज उद्योग समूह के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज राजा कोचर की पहल पर विराज के व्रीद वाक्य "एक कदम ,सड़क सुरक्षा की ओर," को ध्यान मे रखते हुए विराज प्रोफ़ाईल्स लि. की तरफ से बोईसर-चिल्हार रोड पर बढ़ते यातायात के मद्देनजर और अंधेरे के कारण कंपनी के बाहर सड़क पर भी कोई दुघर्टना ना हो इसलिए यहाँ के मान-गुन्दले के समीप स्थित विराज प्रोफ़ाइल्स के सामने वाले टर्न पर पर कम्पनी ने एक अत्यंत ऊंचाई वाला अनेक दीपों वाला दीपस्तम्भ लगाकर सड़क दुर्घटना रोकने का एक सार्थक प्रयास किया है।इस हाई मास्ट पोल्स का निर्माण कर इस बहुदीप वाले दीप स्तम्भ का उद्घाटन अनेक शासकीय अधिकारी तथा समीप की ग्राम पंचायतो के सरपंच, उप सरपंच सदस्यगण तथा राजनेताओ की विशेष उपस्थिति मे सोमवार को ऑद्योगिक सुरक्षा एवं आरोग्य संचालनालय,वसई विभाग के सह संचालक एन. ए. देवराज द्वारा किया गया।इस अवसर पर कामगार उपायुक्त किशोर दहिफलकर,बोईसर के थाना प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे,पुलिस उपनिरीक्षक आशीष पाटिल, भाजपा नेता अर्चना वाणी, ब.वि.आ.के विश्वनाथ घरत, कम्पनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) जे.पी.गर्ग,वरिष्ठ अधिकारी पवन बजाज,दीपक भावे,वरिष्ठ अधिकारी,(HR), निकेशधोरे(HR),विवेकचौहान,महाप्रबंधक(एडमिनिस्ट्रेशन),प्रताप  (कलुजर हेड),थॉमस मथाई,   (एडमिनिस्ट्रेशन),सुरेश लोढ़ा (परचेज हेड)आदि उपस्थित थे।ज्ञात हो की भागमभाग की इस जिंदगी मे आजकल सडक दुर्घनाओं में काफी वृद्धि हो रही है और सड़क किनारे अंधेरा होने से दुर्घटनाओं मे खासी बढ़तरी हुई है।इसी को ध्यान मे रखते हुए "विराज"प्रबंधन ने विराज प्रोफ़ाइल्स के सामने टर्न पर होने वाले अंधेरे को बहुदीप वाला दीप स्तम्भ लगाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की ओर एक सराहनीय कदम उठाया है।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक