नौकर ने की बुजुर्ग दंपति पर चाकू से हमला, मालिक की हुई मौत

 नौकर ने की बुजुर्ग दंपति पर चाकू से हमला, मालिक की हुई मौत 

मुंबई : मुंबई स्थित अंधेरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है.जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति जो अपने घर में एक नौकर को रखे थे वही 13 फरवरी की शाम को अचानक से उन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया उक्त घटना में पति और पत्नी दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। इस जानलेवा हमले में मालिक की मौत हो गई जबकि सांताक्रुज़ के एक प्राइवेट अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। बता दें कि इस हमले में मालिक की मौत हो गई तो मालकीन गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।मेघवाड़ी पुलिस ने बताया की घटना 13 फ़रवरी शाम की है.नौकर का नाम पप्पू है जिसने चाकू का इस्तेमाल कर सुप्रिया चिपलुनकर जिनकी उम्र 65 साल है और उनके पति सुधीर चिपलुनकर जिनकी उम्र 72 साल है उन पर हमला किया गया। हमले में बुरी तरह घायल बुजुर्ग की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं बुजुर्ग पत्नी बुरी तरह घायल है. जिनका इलाज पास के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि नौकर उस दंपत्ति के घर काफी दिनों से नौकरी कर रहा था. नौकर ने किन वजहों से यह कदम उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है। उक्त मामले में मुंबई पुलिस ने नौकर पप्पू के ख़िलाफ़ भा.द.वि.स. की धारा 302 और 306 के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस आरोपी नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक यह समझ में आ रहा है कि आरोपी नौकर घर से सोने की ज्वेलरी और पैसे लूटने की फिराक में था लेकिन कर नहीं पाया।


Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त