वसई विरार शहर मनपा द्वारा कई अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त, अवैध निर्माणकर्ताओं में मची खलबली

वसई विरार शहर मनपा द्वारा कई अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त, अवैध निर्माणकर्ताओं में मची खलबली

विरार : वसई विरार शहर मनपा आयुक्त अनिलकुमार पवार व अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले के आदेशानुसार 30 दिसंबर शुक्रवार को उपायुक्त (अतिक्रमण) अजित मुठे के नेतृत्व में प्रभाग समिती "जी" अंतर्गत चिंचोटी सर्वे नंबर 39, 36, 34 में 12 रूम, 5 गाले और 24 पाया 9000 वर्ग फुट,राजावली सर्वे नं. 101 सुदामानगर में 5 रूम , 12 पाया 4250 वर्ग फुट,सातीवली तुंगारफाटा सर्वे नं 17 पर 1200 वर्ग फुट गाला विटनिर्माण तोड़ा गया।
उक्त तोड़क अभियान में कुल 14450 वर्ग फुट अवैध निर्माण तोड़े गए,उक्त मुहिम के दौरान उपायुक्त अजित मुठे,सहायक आयुक्त धनश्री शिंदे,कल्पेश कडव,केयूर पाटील व गौरव पारिहार (क.अभियंता)अथवा सुनील तेलगोटे (लिपिक) आदि कर्मचारी उपस्थित थे। इसी क्रम में प्रभाग समिति 'सी' अंतर्गत सहकार नगर में एक भवन के 1000 वर्गफीट के अनाधिकृत निर्माण को गैस कटर के सहायता से गिरा दिया गया। साथ ही प्रभाग समिति 'डी' अंतर्गत राम रहीम नगर में 300 वर्गफीट के अनाधिकृत ब्लॉक के निर्माण को बेदखल कर दिया. उक्त कार्रवाई के समय सहायक आयुक्त गणेश पाटिल,अभियंता साहिल सावे, अतिक्रमण विभाग के प्रमुख विजय गोतमारे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त कार्यवाई से क्षेत्र के अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली सी मच गई है। बता दें कि इससे पूर्व मनपा में आसीन अति. आयुक्त आशीष पाटिल द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को खुला संरक्षण प्राप्त था जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ था,जिसके चलते वे मनपा अधिकारी से भी धक्कामुक्की करने में कोई कोर कसर नही छोड़े थे। 





Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक