रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करनेवाला हुआ गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करनेवाला हुआ गिरफ्तार 

मुंबई ( ओ.पी.तिवारी ) : मध्यरेल में फर्जी लोको पायलट और सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का मीडिया प्रभारी उमाशंकर वर्मा उर्फ नटवरलाल को कोलसा वाड़ी कल्याण पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस ठग ने सैकड़ो लोगो को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तकरीबन पचासों लाख की ठगी किया है ये ठगी केवल मुंबई ही नही अपितु महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश में भी कइयों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस की पूछताछ में ठग वर्मा ने बताया कि वह रेलवे में कार्यरत नही है फर्जी तरीके से वह अपना परिचय पत्र बनाया था और अपने दुपहिया वाहन पर भारत सरकार लिखवाया था। कोलसावाड़ी पुलिस ने उक्त ठग को कल्याण कोर्ट में पेश की जहां उसे 14 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश जारी किया गया है। इस ठग को कोलसावाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख व सुनील गवली (निरीक्षक अपराध शाखा) द्वारा पकड़ा गया है।


अब पुलिस के समक्ष भी यह चुनौती बन गयी है कि वह आगे जांच करें कि इस रैकेट में और कौन कौन शामिल है व इसे रेलवे पास अथवा फर्जी आईडी कहां से मिला व किसकी ड्यूटी में ट्रेन चलाता था। ठग वर्मा के साथ दो लोग और गिरफ्तार किए गए है जो की निर्दोष है इनका दोष मात्र इतना है कि इन्होंने ठग वर्मा को अपना भी पैसा दिया है और लोगो से परिचय भी करवाया है वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख ने आवाहन किया है जिन जिन लोगो ने ठग वर्मा को पैसा दिया है सभी पुलिस स्टेशन में आकर या अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत जल्द से जल्द कराएं। पुलिस ने इसके ऊपर सी आर नंबर 596/22 आईपी सी की धारा 406, 420,467,468,471,472 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक साल्वे कर रहे है। 

Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त