टेंडर पास होने के बावजूद अस्पताल का निर्माणकार्य नही हुआ शुरू

टेंडर पास होने के बावजूद अस्पताल का निर्माणकार्य नही हुआ शुरू 

पालघर : पालघर के जिला अस्पताल के लिए 168 करोड़ का टेंडर पास कर दिया गया किंतु अब तक अस्पताल का कार्य शुरू नही किया गया। भाजपा के पालघर जिला संगठन महामंत्री संतोष जनाठे ने सवाल किया है, कि अस्पताल का निर्माण कार्य आखिर कौन रोक रहा है..??उनका कहना है,कि पालघर आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था न उपलब्ध होने के चलते लोगों को उपचार के लिए पड़ोसी राज्य गुजरात, सिलवासा और मुंबई,ठाणे जाना पड़ता है। लंबी दूरी होने के कारण कई बार तो मरीज की इलाज के अभाव में ही मौत हो जाती है। जनाठे ने आरोप लगाया कि लाल फीताशाही के चलते जिले के निर्माण के आठ साल बाद भी यहां एक जिला अस्पताल तक नही बन सका है। बता दें कि बीते कुछ सालों में पालघर से लाचार स्वास्थ्य सिस्टम की कई बार ऐसी दर्दनाक कहानियां सामने आई है,जिन्हें सुनकर दिल दुखी हो जाता है। ऐसे ही एक मामले में एक गर्भवती महिला की रास्ते में ही डिलिवरी हो गई और इलाज के अभाव में उसके जुड़वां बच्चों ने उसकी आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया। दरअसल गांव से शहर की ओर जाने वाला रास्ता बेहद ही खराब है, जिसके चलते वाहन की सुविधा उपलब्ध नही हो पाती है तथा आदिवासी इलाकों में मरीजों को पालकी में लेकर जाना पड़ता है। जिसकी की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती है।


Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त