वसई विरार मनपा मैराथन 2022, सर्वदलीय बैठक के नाम पर कमिश्नर ने दिखाया लॉलीपॉप : मनोज बारोट
वसई विरार मनपा मैराथन 2022, सर्वदलीय बैठक के नाम पर कमिश्नर ने दिखाया लॉलीपॉप : मनोज बारोट
विरार : आगामी 11 दिसंबर को होने वाली वसई विरार मनपा मैराथन 2022 की प्री-प्लानिंग को लेकर एक नवंबर को हुई बैठक पर सभी दलों के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई थी। इस बैठक को लेकर भाजपा वसई विरार के जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने सात नवंबर को नगर आयुक्त व प्रशासक अनिल पवार को पत्र लिखा था. क्या वीवीसीएमसी मैराथन 2022 का आयोजन मनपा कर रहा है या बहुजन विकास अघाड़ी..? इस संबंध में 4 दिन के भीतर लिखित जवाब मांगा गया था। सभी पक्षों की नाराजगी को देखते हुए खेल विभाग के उपायुक्त शंकर खंदारे ने 15 नवंबर को सुबह 11.30 बजे मनपा मुख्यालय के चौथे महले पर स्थित सभागार में आयुक्त एवं उपायुक्त की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलायी,इस बैठक में मैराथन की जानकारी देते हुए आयुक्त ने कहा की मनपा द्वारा नियोजन के दौरान यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो इस बैठक में प्राप्त सुझावों के आधार पर उन्हें दुरुस्त किया जायेगा, मैराथन को सफल बनाने के लिए 10 समितियों का गठन किया जायेगा। जिसमे सभी दलों के पदाधिकारी शामिल होंगे। आयुक्त ने सभी दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि इस मैराथन को मनपा या किसी पार्टी का नहीं बल्कि वसई तालुका का मैराथन समझें और प्रशासन का सहयोग करें। लिहाजा सभी दलों के पदाधिकारियों की नाराजगी दूर हो गई किंतु जैसे ही चौथी मंजिल पर सर्वदलीय बैठक समाप्त हुई, पुलिस प्रशासन के साथ तुरंत तीसरी मंजिल पर बैठक होनी थी, बिना उपस्थित सर्वदलीय अधिकारियों को सूचित किए आयुक्त ने फिर से बैठक की इसलिए मनोज बारोट ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक को लेकर कमिश्नर के रवैये पर फिर सवाल उठाया है.आयुक्त के मुताबिक अगर मैराथन वसई तालुका की है तो सर्वदलीय बैठक में यह जानकारी क्यों नहीं दी गई?उन्होंने यह सवाल किया है। बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं के साथ ही बैठक करने का उद्देश्य क्या है, अन्य दलों के पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन के साथ बैठक से दूर रखना? बैठक इसी तरह होनी थी तो क्या सर्वदलीय बैठक के नाम पर उपस्थित पदाधिकारियों को लॉलीपॉप दिखाने के लिए आयुक्त ने बैठक बुलाई? बारोट ने कमिश्नर को लिखे पत्र में ऐसा कड़ा सवाल पूछा है। एक नवंबर की बैठक को दोहराकर आयुक्त ने फिर से विवाद के लिए जगह बना ली है। इसलिए अपने पत्र में बारोट ने यह भी कहा है कि जिस तरह कमिश्नर ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर मैराथन को सफल बनाने के लिए सहयोग का अनुरोध किया था, उसी तरह हम सर्वदलीय बैठक बुलाकर तय करेंगे कि मैराथन को कैसे सहयोग करना है।
Comments
Post a Comment