एकनाथ शिंदे की चुनाव आयोग से मांग,शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष बाण शिंदे गुट को किया जाए आवंटित

एकनाथ शिंदे की चुनाव आयोग से मांग,शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष बाण शिंदे गुट को किया जाए आवंटित 

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना पर अधिकार को लेकर एकनाथ शिंदे एवं उद्धव ठाकरे के अपने-अपने दावे हैं। अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव से पहले एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिह्न 'धनुष और तीर' पर दावा किया है। शुक्रवार को इसके लिए शिंदे गुट ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। शिंदे ने आवेदन में धनुष एवं बाण के आवंटन की मांग की है। वहीं इस मामले में चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को अपना पक्ष रखने के लिए आज दोपहर 2 बजे तक का वक़्त दिया है। साथ ही कहा है कि यदि आज दोपहर तक आपका कोई जवाब नहीं मिलता है तो आयोग इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा। चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों को 7 अक्टूबर तक दस्तावेज जमा करने के लिए समय दिया था किंतु उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से अपने दस्तावेज पेश नहीं किए गए। चुनाव आयोग की तरफ से उद्धव ठाकरे को पत्र जारी किया गया है। जिसमे बताया गया है कि एकनाथ शिंदे ने मांग की है कि पार्टी का चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को आवंटित किया जाए। वहीं इस सिलसिले में एक प्रति आपको ईमेल के माध्यम से पहले भी दी जा चुकी है लेकिन आपकी तरफ से अभी तक कोई भी जवाब नहीं मिला है। वहीं, अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन भी किया जाना है। चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि आप अपने दस्तावेजों को 8 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही बताया गया है कि यदि आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता है तो आयोग इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा। शिवसेना दो फाड़ होने के पश्चात् से सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे निरंतर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। 5 अक्टूबर को हुई दशहरा रैली में दोनों नेताओं ने खूब एक-दूसरे पर जवाबी तीर छोड़े थे। इस के चलते उद्धव ने शिंदे को कटप्पा तक बता डाला। वहीं एकनाथ शिंदे ने भी पलटवार कर उद्धव ठाकरे पर कांग्रेस एवं NCP के साथ गठबंधन कर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया।


Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त