पालघर भाजपा बोईसर मंडल द्वारा वनभाजी महोत्सव का हुआ आयोजन

पालघर भाजपा बोईसर मंडल द्वारा वनभाजी महोत्सव का हुआ आयोजन 

पालघर भारतीय जनता पार्टी बोईसर मंडल द्वारा डॉन बास्को स्कूल में आयोजित रानभाजी (वनभाजी) महोत्सव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी। इस महोत्सव में करीबन 140 तरह की विभिन्न प्रकार की बहुउपयोगी वनस्पति भाजी का स्टाल लगाया गया । इस महोत्सव में स्कूली छात्र/छात्राओं ने भी भाग लिया,जिसमे छात्रों व लोगो को कई सैकड़ो ऐसी बहुउपयोगी वनस्पतियों से रूबरू होने का मौका मिला जिसका उन्होंने नाम तक नही सुना था । इस मौके पर पालघर जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में बापजी काठोले,अर्चना वाणी,नंदकुमार पाटिल,संतोष जनाठे, अशोक वड़े,जितेंद्र शंखे,प्रमोद आरेकर,तेजराज हजारी,महावीर जैन,कृपालसिंह रावत,आशीष शंखे,सुभाष पंडित,कुणाल शंखे,जयशंकर नायर,ज्योति भोये,रंजना शंखे,वीना देशमुख,तुलसी छीपा,अर्चना पाटिल, वैशाली सादुलवाड़ समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कोरोना काल के पहले भी बोईसर में पहली बार भाजपा के संगठन जिला महासचिव संतोष जनाठे के सानिध्य में वनभाजी महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमे दूर दराज से लोग देखने आए थे।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक