रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ ) मना रहा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव
रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ ) मना रहा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव
मुंबई ( ओ पी तिवारी ) : देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर आर.पी. एफ़ ,अंधेरी भी देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में जागरूकता पैदा करने में अपना योगदान दे रहा है। इसी क्रम में 1 जुलाई 2022 को आर. पी. एफ़,अंधेरी स्टेशन (पश्चिम रेलवे) से मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के 75 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन से गुजरते हुए साबरमती आश्रम तक पहुंचेगी इस रैली में 44 मोटरसाइकिल पर आर. पी. एफ अंधेरी स्टेशन व पश्चिम रेलवे के अन्य आर पी एफ़ थानों से कुल 88 आरपीएफ कर्मियों ने भाग लिया है, यह 01 जुलाई को शाम 4 बजे अंधेरी स्टेशन पर वरिष्ठ निरीक्षक वीरम सिंह द्वारा भव्य स्वागत के बाद रवाना हुई ।उक्त रैली साबरमती आश्रम होते हुए व भारत के प्रमुख शहरों व रेलवे स्टेशनों को कवर करते हुए 13 अगस्त को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचेगी ,रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस मोटरसाइकिल रैली का मकसद जनता में RPF की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए रैली के साथ साथ उपलब्धियों पर प्रकाश डालने वाली एक मोबाइल वीडियो कॉल भी लगेगी व आरपीएफ बैंड पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा जिससे संगीत के माध्यम से वह जनता का मनोरंजन करेंगी कार्यक्रम के अंतर्गत आरपीएफ द्वारा पालघर, वलसाड और नंदुरबार में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और उनके परिवारों द्वारा रन फॉर यूनिटी, वृक्षारोपण अभियान , स्वास्थ्य अभियान, वीडियो प्रदर्शन मार्च के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने जैसी कई अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएग। इन सभी कार्यक्रमों की शुरूआत की जा चुकी है और 15 अगस्त 2022 तक विशेष अभियान के रूप में यह जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment