मार पीट कर महिला को घर से निकाला, पति की विषम परिस्थितियों में मौत,सारी जमीन ससुराल जनियों के नाम
मार पीट कर महिला को घर से निकाला, पति की विषम परिस्थितियों में मौत,सारी जमीन ससुराल जनियों के नाम
बिनैका ( संदीप सिंह ) ; बिनैका ग्राम सभा में रहने वाली इन्दू तिवारी पत्नी अभिषेक तिवारी उम्र 27 वर्ष जिनके दो छोटे बच्चे क्रमश: 8 वर्ष और 6 वर्ष के है, ने बताया कि उन्हें दिनांक 14 मई 2021 को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया जिसके बाद उन्होंने अपने मायके की शरण ली। इस सम्बन्ध में एक तहरीर थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा को दिया लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई l इस दौरान उनके पति की सारी सम्पत्ति को ससुराल वालो ने बहला फुसला कर वसीयतनामा करा लिये जिसकी जानकारी पीड़ित महिला को तक नहीं होने दिया गया। दिनाक 13/01/ 2022 को रात्रि 12 बजे विषम परिस्थितियों में अभिषेक की मौत हो जाती है जिसपे हत्या का शक जताया जा रहा है । पत्नी के पहुंचने से पहले ही शव जला दिया जाता है। पीडिता इस दुखभरी घडी में अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपने मायके वापस लौट जाती है। इसके बाद पीडिता अपना और अपने बच्चो के हक के लिए 10/05/2022 को ग्राम प्रधान व लेखपाल बिनैका से पति की संपत्ति में वरासत दर्ज करने के लिए सम्पर्क करती है तो सच्चाई सुनकर उसके होश उड़ जाते है, कि सारी सम्पत्ति उनके देवर और जेठ के नाम हो गई है और दाखिल खारिज भी हो गया है। अब महिला ने मामले की जांच के लिए क्षेत्र के न्यायप्रिय क्षेत्राधिकारी श्री दिलीप सिंह से गुहार लगाई है। सच्चाई का पता करने के लिए पुलिस जांच जारी है ।
Comments
Post a Comment