अडानी इलेक्ट्रिसिटी अधिकारियों के मनमाने रवैये के चलते रहिवासी रात के अंधेरे में रहने को मजबूर
अडानी इलेक्ट्रिसिटी अधिकारियों के मनमाने रवैये के चलते रहिवासी रात के अंधेरे में रहने को मजबूर
धोखायुक्त बिजली बॉक्स को निकालने की शिकायत बिजली विभाग को करना पड़ा भारी
मालाड : मुंबई स्थित अडानी इलेक्ट्रिसिटी के दिंडोशी विभाग के अधिकारियों को धोखायुक्त इलेक्ट्रिक बॉक्स को निकालने की शिकायत शिकायतकर्ता को इतना महंगा पड़ गया कि अडानी इलेक्ट्रिक के अधिकारी शिकायतकर्ता के ही इलेक्ट्रिक सप्लाई को बंद कर दिए।और जब शिकायतकर्ता इलेक्ट्रिक कार्यालय में इलेक्ट्रिक सप्लाई को पुनः शुरू करने के लिए आवेदन करने गया तो उसे वहां मौजूद अधिकारी एक टेबल से दूसरे टेबल तक दौड़ाने लगे तथा अधिकारियों द्वारा सलाह दी गई कि वह किसी दलाल को पकड़कर अपना काम करा ले। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जो कार्य सीधे सीधे इलेक्ट्रिक अधिकारियों व कर्मचारियों को करना चाहिए वह किसी दलाल के माध्यम से क्यों किया जाए..?? क्या दलालों को इलेक्ट्रिक अधिकारी व कर्मचारियों ने ही पालकर रखा है जिससे उन्हें अतिरिक्त फायदा मिल सके..?? प्राप्त जानकारी के मुताबिक मालाड पूर्व, अप्पा पाडा, आनंद नगर स्थित राजाराम गुप्ता चाल में कई महीनों से इलेक्ट्रिक बॉक्स लटकता हुआ पड़ा है, जिससे कभी किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जिसकी शिकायत वहीं चाल में रहने वाले कौशलेंद्र सिंह द्वारा अडानी इलेक्ट्रिक के दिंडोशी विभाग में कई बार की गई। जिसके बावजूद वह इलेक्ट्रिक बॉक्स वहां से नही हटा उल्टा बिजली विभाग के कर्मचारी वहां जाकर उन्हें ही डराते धमकाते थे, जब शिकायतकर्ता इनसे नही डरा तो अंततः ये वहां जाकर लटकते मीटर बॉक्स के अलावा भी अन्य उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रिक सप्लाई को बंद कर दिए। उक्त विषय की जानकारी ट्विटर के माध्यम से अडानी इलेक्ट्रिक मुंबई को दी गई जिसके बाद उन्होंने कार्यवाई करने का आश्वासन तो दिया है किंतु अब तक उनकी इलेक्ट्रिक सप्लाई को शुरू नही किया गया और वे सभी रात के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
Comments
Post a Comment