जंगल में मंगल, बाटी चोखा और जिलेबी

जंगल में मंगल, बाटी चोखा और जिलेबी

मुंबई ( ओ. पी. तिवारी ) : मुंबई में अभी मनपा चुनाव का घंटनाद नही हुआ किंतु आगामी मनपा चुनाव की सुगबुगाहट से ही नेता मंडली द्वारा उत्तर भारतीय वोटरों को लुभाने का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक नेता उत्तर भारतीय समाज की बखिया उधेड़ते हुए उन्हें बाटी चोखा और मिक्स तेल से बनी जिलेबी खिला कर बीमार करने पर आमदे हुए हैं। कभी कभार तो ऐसा भी देखा जाता है कि उत्तर भारतीय समाज चना चबैना व  गमछा पाकर तथा नेता द्वारा कंधे पर हाथ रख देने मात्र से ही फोटो खिंचाने  से खुश हो जाते है। इसी कड़ी में गत दिनों आरे पिकनिक पार्क में हुआ कार्यक्रम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक उक्त कार्यक्रम का आयोजन मुरजी पटेल ( काका ) द्वारा किया गया था, जिसमे पूर्व नगरसेवक सुरेंद्र दुबे को कार्य सम्राट के रूप में पेश किया गया।जिसके चलते ब्राह्मण समाज दो भागों में विभक्त हो गया। बड़ी बात तो यह कि उक्त कार्यक्रम में "उत्तर प्रदेश दिवस" मनाने वाले अमरजीत मिश्रा नदारद रहे। जिसके चलते लोगों में काफी उठक पठक जारी है। लोगों में तमाम शंका भरे सवाल पैदा हो रहे हैं।


यदि बात करे मुरजी पटेल ( काका ) की तो वे  इतने सक्षम हैं कि जब कोई विरोधी इनके टिकट कटवाने का भरपूर प्रयास करेगा तो वे उसे अपने पक्ष में करने के लिए साबरमती आश्रम से गांधी जी का फोटो ( गांधी छाप नोट ) दिखाकर मोह लेंगे, उसमे जिसको जितना ज्यादा फोटो ( नोट ) मिलेगा वह उतना ही खुश होगा। बता दें कि उसी मंच पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय उपाध्याय भी उपस्थित थे जिन्होंने जमकर मोदी व योगी का गुणगान किया अथवा उनकी उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि मोदी ने देश के गरीबों को मुफ्त में चावल, गेहूं दिए, घर बनवाए, शौचालय बनवाए, कश्मीर का मुद्दा सुलझाया,  राम मंदिर का 500 वर्ष का रास्ता साफ किया, वाराणसी का शिव कोरिडोर बनवाया जो कि आज काशी विश्वनाथ के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।गंगा नदी भी साफ हुई। योगी जी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाया जो कि अति सराहनीय है। शिक्षा विभाग भी सुधार रहा है जिससे शिक्षा का स्तर ऊपर उठ रहा है। किंतु इन सभी उपलब्धियों के बीच भी बहुत से ऐसे कार्य है जिसपर विचार मंथन करने की आवश्यकता है जैसे कि सवर्ण बनाम दलित कानून है। 
प्रायः गांवों व शहरों में देखा जाता है कि उक्त कानून का फायदा उठाकर दलित वर्ग सवर्ण समाज को प्रताड़ित करता है। इसके अलावा सरकारों द्वारा मुफ्त में वितरित किया जा रहा राशन भी बंद होना चाहिए क्योंकि हमारे ही बीच कुछ ऐसे भी लोग है जो कि मुफ्त का राशन खाकर डकार ले रहे हैं तथा मोदी के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है। इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक आशीष शेलार, संजय उपाध्याय, पढ़े लिखे नगर सेवक पंकज यादव, एस आर ए के तहत गरीबों के झोपड़ा किंग कांदिवली के कमलेश यादव, ठाकुरों के चहेते भाजपा एमएलसी राजहंस सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे तथा वहीं ब्रह्मदेव पांडेय, बाबा तिवारी, रंगनाथ दुबे प्रमोद पांडे, रामजी पांडे अशोक पांडे व बहुत सारे खरदूषण भी उपस्थित थे जैसा कि रामायुग में तथा समुंद्र मंथन के बाद अमृत पीने की लाइन में राक्षस व देव।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक