उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का हुआ आगाज, चुनावी हलचल हुई तेज
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का हुआ आगाज, चुनावी हलचल हुई तेज
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में किस दल के पक्ष में कैसा समीकरण बनेगा यह तो आने वाला समय ही तय करेगा, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के लिए बेताब है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी सत्ता को बरकरार रखना चाहती हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी अपने मूल मतदाताओं के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है । रही कांग्रेस की बात तो वह प्रियंका गांधी के चेहरे को सामने रखकर यूपी की सियासत का आगाज किया है । अब देखना यह होगा कि 2022 में यूपी का ताज किसके माथे पर सजता है । फिलहाल राजनीतिक दल किसे टिकट देंगे किसे नही, किस विधायक का पत्ता साफ होगा कौन सा नया चेहरा जनमानस के सामने पार्टियां उतारेगी जल्द ही साफ हो जाएगा।टिकट पाने की होड़ को लेकर सभी दलों के नेता असमंजस में हैं, जिसके चलते चुनावी हलचल फिलहाल जोर नही पकड़ पाई है ।
यूपी की जौनपुर विधानसभा में बीजेपी बनाम कांग्रेस सहित सपा, बसपा की लड़ाई होगी । इस सीट पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक हैं ।
कौन कब रहा विधायक
2017 में जौनपुर सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के नदीम जावेद , बीजेपी से गिरीश चंद यादव , बीएसपी से दिनेश टंडन चुनावी मैदान में उतरे थे। आगामी चुनाव के लिए अभी चेहरे भले ही तय न हो किंतु सभी नेता सक्रिय दिख रहे हैं। जौनपुर सदर में मुस्लिम, वैश्य मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। बीते चुनाव 2017 में तात्कालिक बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री सुशील उपाध्याय के प्रयासों से इस सीट के शिया मुस्लिमों ने भारतीय जनता पार्टी को खुलकर समर्थन दिया था, जिसके चलते भाजपा के गिरीशचंद यादव ने 90324 वोट पाकर जीत दर्ज की थी । वहीं कांग्रेस के नदीम जावेद 78040 पाकर दूसरे स्थान पर रहे । 2012 के विधानसभा में कांग्रेस से नदीम जावेद 50863 वोट पाकर विधायक बने थे । बसपा के तेज बहादुर मौर्य 49624 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे । 2007 विधानसभा चुनाव में जावेद अंसारी समाजवादी पार्टी से विधायक बने । बसपा के तेज बहादुर मौर्य दूसरे स्थान पर रहे । 2002 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र प्रताप बीजेपी से जीतकर विधानसभा पहुंचे । जावेद अहमद सपा के दूसरे स्थान पर रहे । वर्तमान में बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह हैं, देखना यह है कि वह इस बार किस तरह का प्रयास करते हैं ।
समीकरण और मतदाता
सदर विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोट निर्णायक माने जाते हैं । यहां अक्सर सपा, बसपा और कांग्रेस से मुस्लिम चेहरे जीतते रहे हैं । हालांकि भाजपा के प्रत्याशियों को भी यहां जीत मिली है । जातीय समीकरण देखे तो यहां मुसलमान निर्णायक मतदाता माने जाते हैं । दूसरे नंबर पर वैश्य मतदाता हैं, जबकि ठाकुर तीसरे पर तो दलित मतदाता चौथे नंबर पर है । सदर विधानसभा में 363742 कुल मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 199286 और महिला मतदाताओं की संख्या 164441 है ।
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र ---
बदलापुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी के श्री रमेशचंद्र मिश्र ने जीत दर्ज की थी। इस बार बदलापुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। हम आपके लिये लाये हैं विस्तृत कवरेज, जिसमें आप विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची, पार्टी प्रचार व अन्य खबरों के साथ-साथ जान सकेंगे यहां के विजेता, उपविजेता, वोट शेयर और बहुत कुछ।
जौनपुर जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीट बदलापुर विधानसभा है । पिछली बार 2017 में बदलापुर में कुल 31.61 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से रमेश चंद्र मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी के लालजी यादव को 2372 वोटों के मार्जिन से हराया था।
बदलापुर विधानसभा सीट जौनपुर के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से श्री श्यामसिंह यादव हैं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से सांसद हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टीके केपी सिंह को 80936 से हराया था।
मतदान की तारीख: सोमवार, 07 मार्च 2022
मतगणना की तारीख: गुरुवार, 10 मार्च 2022
जौनपुर जिले में कुल विधानसभा क्षेत्र ---
1) 364-बदलापुर
2) 365- शाहगंज
3) 366- जौनपुर
4) 367- मल्हनी
5) 368- मुंगरा बादशाहपुर
6) 369- मछलीशहर (अ0जा0)
7) 370- मडियॉहू
8) 371- जफराबाद
9) 372- केराकत(अ0जा0)
Comments
Post a Comment