वसई विरार शहर मे रिक्शावालों के मनमानी रवैये से आम जनता त्रस्त

वसई विरार शहर मे रिक्शावालों के मनमानी रवैये से आम जनता त्रस्त

वसई : वसई विरार शहर मे ऑटो चालक द्वारा  यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। जबकि अब सोशल डिस्टेंसिंग की बाध्यता भी खत्म हो गई है जिसके बावजूद यात्रियों को बढ़ा हुआ ही किराया अदा करना पड़ रहा है जिससे यात्रियों मे अजमंजस की स्थिति उतपन्न हो गई है और उन्हें मजबूरन बढ़ा हुआ किराया रिक्शा चालकों को देना पड़ रहा है। उक्त मामले मे प्रशासन भी मूकदर्शक बनी बैठी है जिससे यह प्रतित होता है कि बढ़ा हुआ भाड़ा वसूलने के लिए प्रशासन ने ही मौन स्वीकृति दे रखी है। जिससे ऑटो-रिक्शा चालकों की मनमानी और किराया वसूली बे-रोकटोक जारी है। यात्रियों से निर्धारित से अधिक रुपए किराए के रूप में लिए जा रहे हैं। जब कभी यात्री इसका विरोध करते हैं तो ऑटो चालक दुव्यर्वहार पर उतर आते हैं। नालासोपारा क्षेत्र मे तो स्थिति और भी गंभीर है, क्योंकि यहां समूह में रहने वाले ऑटो चालक जरा-जरा सी बात पर लोगों से झगडऩे, मारने व पीटने पर उतर आते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वसई, नालासोपारा,सातीवली, वालीव व विरार सहित कई क्षेत्रों में रिक्शा चालको द्वारा लोगों से दोगुना किराया वसूल किया जा रहा हैं।कोरोना महामारी की वजह से रिक्शा में सिर्फ दो ही यात्रियों को बैठने और सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को ले जाने की अनुमति दी गई थी। जिसके कारण रिक्शा चालक यात्रियों से दोगुना किराया वसूल करते थे, लेकिन अब पाबंदियों में ढील मिलने के बाद भी रिक्शा चालक लोगों से मनमानी कर रहे है। बता दें कि वसई विरार शहर के अधिकांश लोग अब भी लोकल ट्रेन में शर्तो के कारण वह यात्रा नही कर पा रहे है। ऐसे में ऑटो उनके लिए काम पर जाने के लिए एक बड़ा सहारा है किंतु बढ़े किराए की वजह से उन्हें कंपनी से मिलनेवाले महीने भर के मानधन का एक बड़ा हिस्सा किराए पर ही खर्च हो जाता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रिक्शा चालकों की मनमानी पुलिस से भी छुपी नहीं है। रिक्शा चालक ट्रैफिक पुलिस के सामने ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए रिक्शे में चार से पांच सवारी बिठाते हैं और उनसे दोगुना किराया वसूल करते हैं। बता दें कि नागिनदास पाड़ा, मोरेगांव, सेंट्रल पार्क, प्रगति नगर , नालासोपारा फाटा, संतोष भवन, धानिवबाग, वाकन पाड़ा जाने के लिए नालासोपारा स्टेशन फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से रिक्शा में बैठना होता है , जहां हर समय ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है। जिसके बावजूद रिक्शा चालकों द्वारा मनमाना रवैये अपनाया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक