वसई तालुका मे एक ही दिन विभिन्न घटनाओं मे 3 लोगों की हुई मौत

वसई तालुका मे एक ही दिन विभिन्न घटनाओं मे 3 लोगों की हुई मौत 

वसई : वसई तालुका में अलग -अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है, जिनमे से 2 लोगो की मौत डूबने से हुई है। जानकारी के मुताबिक सोनू अशोक शर्मा (32),जीवननगर बिलाल पाडा नालासोपारा पूर्व इलाके में रहता था। जिसकी की नाले में गिरने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची तुलिंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी क्रम में वसई पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 30 से 40 वर्षीय अज्ञात शख्स की कारमेलाइट कान्वेंट स्कूल के पास तालाब में शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनो मामले में पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और तीसरी घटना वालिव पुलिस स्टेशन अंतर्गत वसंत नगरी की है जहां पर एक वृद्ध बीमारी से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 69 वर्षीय वृद्ध बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शोभनाथ प्रजापति (69) वसन्त नगरी सेक्टर नं 02 वसई पूर्व में रहता था।पुलिस के मुताबिक, शोभनाथ कई बीमारियों से ग्रसित था,जिससे वह परेशान व त्रस्त होकर करंजी के पेड़ में गमछा की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उक्त मामले मे सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

बहुजन विकास आघाड़ी के पूर्व नगरसेवक समेत पूर्व अधिकारी एवं व्यवसायी भाजपा में हुए शामिल