बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, किंतु किसी जान माल की नही हुई हानि
बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, किंतु किसी जान माल की नही हुई हानि
पालघर: महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला स्थित बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को सुबह सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है यहाँ तकरीबन पांच घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दरअसल यहाँ आग फैलते देख प्रशासन ने आसपास के इलाकों को तेजी से खाली करवाया। वहीं अब अधिकारियों का कहना है कि इस आग से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है।सबसे अहम और राहत की बात तो यह है कि इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख का कहना है कि बोईसर के तारापुर एमआईडीसी स्थित इकाई में तड़के करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'यह एक भीषण आग थी और आग की लपटों को दूर से देखा जा सकता था। इसी वजह से तेज आवाज के साथ पेंट वाले कई ड्रम फट गए।' आगे उन्होंने बताया, 'शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के कारण छुट्टी थी, इसलिए केवल दो गार्ड मौजूद थे और दोनों सुरक्षित रहे।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि एमआईडीसी दमकल केंद्र की तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के बारे में सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल कर्मियों के अलावा आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर कूलिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। क्योंकि फैक्ट्री में लगी आग से इलाके में दुर्गंध फैल गई।
Comments
Post a Comment