आपदा बना अवसर, रेमडेसीवीर की कालाबाजारी करनेवाले हुए गिरफ्तार

आपदा बना अवसर, रेमडेसीवीर की कालाबाजारी करनेवाले हुए गिरफ्तार

विरार : देश मे आए आपदा मे भी कुछ लोग आपदा को अवसर मे परिवर्तित करते हुए अपने जमीर को बेचकर कालाबाजारी करने मे जुटे हुए हैं। बता दें कि क्राइम ब्रांच -2 वसई युनिट की टीम ने रेमडीसीवर की कालाबाजारी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से रेमडीसीवर, नकदी और वाहन आदि जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए नालासोपारा पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है। पुलिस के मुताबिक,वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है।कोरोना रोगियों को दिए जाने वाले रेमडीसीवर इंजेक्शन की कमी के कारण,ब्लैक मार्केट द्वारा रेमडीसीवर इंजेक्शन अपने मुद्रित मूल्य से अधिक बाजार मूल्य पर लोगों को बेचने की शिकायत मिलने पर वरिष्ठों ने तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया था।तदनुसार,पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे, प्रभारी अधिकारी,क्राइम ब्रांच -2, वसई यूनिट द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार,व्यक्ति अनुराग राजेश दुबे (30),निवासी- भावेश प्लाझा,छेडानगर,नालासोपारा पश्चिम द्वारा कोविड निरीक्षण रिपोर्ट के बिना इस रेमडीसीवर इंजेक्शन को उस पर छपे मूल्य से अधिक कीमत पर बेचकर जनता को लूटने कार्य कर रहा था।ऐसा होने की सूचना मिली,जिसके बाद व्यक्ति के पास बोगस ग्राहक भेजकर नालासोपारा पश्चिम छेडा नगर,भावेश प्लाझा बिल्डींग के पास प्रत्येक 15,000 रुपये की दर से रेमडीसीवर इंजेक्शन बेचते समय,वह दो रेमडीसीवर इंजेक्शन के साथ ब्रांच की टीम ने धर दबोच लिया। इस संबंध में, नालासोपारा पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। नालासोपारा पुलिस स्टेशन इस बात की जांच कर रहा है कि क्या आरोपी का प्रियदर्शनी नर्सिंग होम विरार में मेडिकल स्टोर है और उसने पहले से ही रेमडीसीवर इंजेक्शन बेच दिए हैं। फिलहाल,उक्त सफलता डीसीपी महेश पाटील व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच 02 वसई यूनिट के पीआई शाहुराज रणवरे के नेतृत्व में एपीआई सुहास कांबले,सफौ महादेव वेदपाठक,पुलिस हवलदार मंगेश चव्हाण,संजय नवले,पुलिस नाइक प्रशांत ठाकुर,प्रशांत पाटील,रमेश अलदर,अमोल तटकरे व पुलिस कांस्टेबल अमोल कोरे आदि ने की। हालांकि,क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में कुल 1,20,980 रुपये का माल जप्त किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक