अगले दो दिन मे बेहद गंभीर रूप ले सकता है 'तौक्ते' चक्रवात
अगले दो दिन मे बेहद गंभीर रूप ले सकता है 'तौक्ते' चक्रवात
![]() |
तौक्ते चक्रवात का मंडरा रहा खतरा |
एनडीआरएफ की 100 टीमें तैयार
एनडीआरएफ ने तूफान तौक्ते से निपटने के लिए टीमों की संख्या शनिवार को 53 से बढ़ाकर 100 कर दी। इनमें 42 टीमों को केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात कर दिया गया है और 26 को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इसके अलावा 32 टीमों को बैकअप में रखा गया है जिन्हें जरूरत के आधार पर एयरलिफ्ट कर मोर्चे पर लगाया जाएगा। एनडीआरएफ महानिदेशक एसएन प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि इन टीमों के सभी सदस्यों को कोरोना का टीका लग चुका है। उन्होंने बताया कि गुजरात के लिए भुवनेश्वर से भी टीमें रवाना हो चुकी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में 18 मई की दोपहर तक तूफान दस्तक दे सकता है।
एएआई भी रख रही नजर, फिलहाल हवाईअड्डे बंद करने की नौबत नहीं
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) भी तूफान की चाल पर पूरी नजर रख रहा है। हालांकि प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अभी हवाई अड्डों को बंद करने की नौबत नहीं है। क्योंकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि कौन सा इलाका अधिक प्रभावित होगा। उधर, विमानन कंपनियों ने एहतियातन अपने यात्रियों को अलर्ट जारी कर दिया है कि तूफान के कारण उनकी उड़ानों का संचालन प्रभावित हो सकता है।
Comments
Post a Comment