देश मे गृह युद्ध की बढ़ी आशंका

 देश मे गृह युद्ध की बढ़ी आशंका   


                 
वी बी माणिक
नई दिल्ली : अपने देश मे आने वाले दिनों में गृह युद्ध को नकारा नही जा जा सकता सांप्रदायिक हिंसा बिल 2005  2011 को देखने से पता चलता है कि लोगो के पैर के नीचे की जमीन खिसकने लगेगी इसे भूरी चाची के नेतृत्व में बनाया गया था ये सोनिया गांधी की भयानक साजिस है कांग्रेस के लिए मर मिटने वाले हिंदुओ ने भी चुप्पी साध रखा है अगर ये बिल लागू हो जाता तो हिंदुओ के लिए मरना भी दूभर हो जाता हिंदुओ के विनाश वाला बिल संसद में दो बार पेश किया गया पहली बार 2005 और दूसरी बार 2011 मे जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह थे परंतु भाजपा ने इसका कड़ा विरोध किया जिसके कारण ये बिल कांग्रेसी पास नही करवा पाये  90%हिंदुओ को अपने विरुद्ध आये इस बिल की जानकारी भी नही है जिसमे विद्वान हिन्दू शामिल है हिन्दू केवल संपत्ति जुटाने में लगा हुआ है जबकि मुसलमान अनपढ़ होने के बाद भी पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान के मुस्लिमो को भारत की नागरिकता के लिए  सी ए ए कानून के विरोध में मुस्लिमो के बच्चे बच्चे उठ खड़े हुए थे अगर केंद्र में कांग्रेस वापस सत्ता में आयी तो यही बिल वापस ला सकती है 2011 में सोनिया गांधी की विशेष मंडली ने बनाया था जिसे एन ए सी भी कहते है ये मंडली में दर्जन भर से ज्यादा लोग शामिल थे जिन्हें अर्बन नक्सली कहा जाता है

1  इस बिल में प्रावधान था कि दंगो के दौरान दर्ज अल्पसंख्यक के मामले की सुनवाई कोई हिन्दू जज नही करेगा

2   अगर कोई मुस्लिम सिर्फ ये आरोप लगा दे कि हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है तो पुलिस को अधिकार दिया गया था कि बिना किसी सुनवाई के हिदुओ को जेल में डाल दिया जाय  इसमे भी जज मुस्लिम ही होगा

3     बिल में ये प्रावधान किया गया था कि कोई भी हिन्दू दंगो के दौरान हिंसा आगजनी तोड़फोड़ के लिए कोई भी हिन्दू  मुस्लिमो के विरुद्ध केस नही दर्ज करवा सकता

4      बिल में ये भी दिया गया है कि  मुस्लिम समुदाय को हुए किसी भी प्रकार के नुकसान को हिनडुओ को ही करना होगा मुस्लिम को नही भरना पड़ेगा जिम्मेदार भी नही होगा

5    हिंदुओ के मकान में कमरा खाली है तो मुसलमान को कमरा देने से इंकार नही कर सकते और उसके द्वारा अपने घर की बहन बेटियों को छेड़ने पर मुस्लिम के विरुद्ध पुलिस कुछ नही करेगी यानी अपने इज्जत पर कोई हाथ डाले तो चुपचाप देखते रहो

6    सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सबसे पहले इस बिल का विरोध किया था तब 2012 में इसे सुनकर हिन्दू कांप उठे थे तभी से हिन्दुओ ने कांग्रेस से  बिमुख होना शुरू कर दिया था तब से हिन्दू बुद्धजीवियों ने भी कांग्रेस के विरुद्ध बिगुल बजाना शुरू कर दिया कांग्रेस इतनी घटिया सोच रखकर पार्टी को चलाएगी और फेश मे दंगे का सहारा लेगी इसकी शुरुवात बंगाल से शुरू हो गयी है हिन्दुओ की हत्या प्रतिदिन हो रही है अभी से अगर केंद्र सरकार नही जागी तो आने व्वाले दिनों में गृह युद्ध से कोई नही बचा सकता

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक