देश मे गृह युद्ध की बढ़ी आशंका
देश मे गृह युद्ध की बढ़ी आशंका
वी बी माणिक
1 इस बिल में प्रावधान था कि दंगो के दौरान दर्ज अल्पसंख्यक के मामले की सुनवाई कोई हिन्दू जज नही करेगा
2 अगर कोई मुस्लिम सिर्फ ये आरोप लगा दे कि हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है तो पुलिस को अधिकार दिया गया था कि बिना किसी सुनवाई के हिदुओ को जेल में डाल दिया जाय इसमे भी जज मुस्लिम ही होगा
3 बिल में ये प्रावधान किया गया था कि कोई भी हिन्दू दंगो के दौरान हिंसा आगजनी तोड़फोड़ के लिए कोई भी हिन्दू मुस्लिमो के विरुद्ध केस नही दर्ज करवा सकता
4 बिल में ये भी दिया गया है कि मुस्लिम समुदाय को हुए किसी भी प्रकार के नुकसान को हिनडुओ को ही करना होगा मुस्लिम को नही भरना पड़ेगा जिम्मेदार भी नही होगा
5 हिंदुओ के मकान में कमरा खाली है तो मुसलमान को कमरा देने से इंकार नही कर सकते और उसके द्वारा अपने घर की बहन बेटियों को छेड़ने पर मुस्लिम के विरुद्ध पुलिस कुछ नही करेगी यानी अपने इज्जत पर कोई हाथ डाले तो चुपचाप देखते रहो
6 सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सबसे पहले इस बिल का विरोध किया था तब 2012 में इसे सुनकर हिन्दू कांप उठे थे तभी से हिन्दुओ ने कांग्रेस से बिमुख होना शुरू कर दिया था तब से हिन्दू बुद्धजीवियों ने भी कांग्रेस के विरुद्ध बिगुल बजाना शुरू कर दिया कांग्रेस इतनी घटिया सोच रखकर पार्टी को चलाएगी और फेश मे दंगे का सहारा लेगी इसकी शुरुवात बंगाल से शुरू हो गयी है हिन्दुओ की हत्या प्रतिदिन हो रही है अभी से अगर केंद्र सरकार नही जागी तो आने व्वाले दिनों में गृह युद्ध से कोई नही बचा सकता
Comments
Post a Comment