कोरोना संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र मे राहत की ख़बर

कोरोना संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र मे राहत की ख़बर

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य मे सोमवार को कोरोना संक्रमितों के मामलों मे आई कमी काफी राहत भरी रही। सोमवार को कोरोना के नए रोगियों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से गिरावट देखने को मिली। सोमवार को जहां 37 हजार 326 नए मरीज सामने आए तो वहीं पर 61,607 मरीज ठीक भी हुए। यदि मुंबई की बात करें तो मुंबई में सोमवार को कुल 1794 मरीज सामने आए, जबकि 3580 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। प्रशासन की तरफ से राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में राज्य में रोजाना लगभग 60,000 कोरोना  मरीजों के आंकड़े सामने आ रहे थे। किंतु  महीने भर बाद सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या कम होकर 40,000 तक आ गई। राज्य में अब तक कुल 44 लाख 69 हजार 425 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में रोगियों की ठीक होने की दर भी बढ़कर 86.97 प्रतिशत तक पहुंच गई है। राज्य में सोमवार को 549 मरीजों की मौत हुई, वर्तमान में मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है। कोरोना के अब तक 2 करोड़ 96 लाख 31 हजार 127 टेस्ट पूरे हो चुके हैं। जिनमें से 51 लाख 38 हजार 973 टेस्ट रिपोर्ट सकारात्मक आई हैं। यह 17.34 फीसदी है। राज्य में इस समय 36 लाख 70 हजार 320 व्यक्ति होम संगरोध में हैं, जबकि 26 हजार 664 लोग संस्थागत संगरोध में हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक