लॉक डाउन के विरोध में व्यापारी चले हाई कोर्ट
लॉक डाउन के विरोध में व्यापारी चले हाई कोर्ट
वी बी माणिक
मुम्बई : महाराष्ट्र और मुंबई में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा लगाए गए ताला बंदी के विरोध में व्यापारी हाई कोर्ट में जा रहे है। मुम्बई के कपड़ा व्यापारी एवं अन्य संगठनों ने मिलकर उद्धव ठाकरे के विरोध में याचिका दायर कर कोर्ट से मांग करेंगे कि दुकानों को भी खोलने की छूट दी जाय जिससे उनके परिवार का भरण पोषण भी हो सके। सभी छोटे एवं बड़े व्यापारियो में सरकार के विरुद्ध भारी रोष व्याप्त है पिछले एक वर्ष से सारे धंधे बंद पड़े है उनके सामान खराब होने के कारण बड़ा नुकसान हुआ है । इसके अलावा इनके पास गरीब मजदूर लॉक डाउन के कारण काम छोड़कर अपने गाँव उत्तरप्रदेश बिहार की ओर भारी संख्या में पलायन कर रहे है उनको पगार देने के लिए पैसे नहीं है। उत्तर भारत की ओर जाने वाली गाडियो में जगह नही है लोग घबराए हुए है अपने परिवार के साथ सीएसएम टी और एलटीटी बांद्रा टर्मिनस पर दो दिनों से डेरा जमाए हुए है पर प्रशासन द्वारा खोखले वादे और झूठी जानकारी देने के अलावा कुछ भी नही है। मुम्बई के मनपा प्रशासन भी केवल झूठे वादों और नारो से चल रही है
Comments
Post a Comment