ट्रैफिक पुलिस ने नालासोपारा में पकड़े एक ही नंबर के दो रिक्शा

ट्रैफिक पुलिस ने नालासोपारा में पकड़े एक ही नंबर के दो रिक्शा 


नालासोपारा : वसई ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार शाम को नालासोपारा पूर्व स्टेशन परिसर से एक ही नंबर के दो रिक्शा जब्त किए हैं । उक्त मामले में दोनों रिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों रिक्शा चालक  पिछले कई महीनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर रिक्शा चला रहे थे। उक्त मामले की जांच तुलिंज पुलिस कर रही है । इस तरह के एक ही नंबर के दो - दो रिक्शे पहले भी कई बार पकड़े जा चुके हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे स्टेशन परिसर के पास ट्रैफिक विभाग के पुलिस उप निरीक्षक विनोद जाधव व हवलदार राजू शंकर गायकवाड वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने रिक्शा क्रमांक एम एच 48 AX 7911 को रोका और उसके चालक से लाइसेंस व बैच मांगा । चालक के पास कोई भी कागजात नहीं थे । कुछ देर बाद उसी नंबर का रिक्शा आया उसके पास भी कोई कागजात नहीं मिले । पुलिस ने दोनों रिक्शा कब्जे में लेकर दोनों चालकों लक्ष्मण सुखदेव हातेकर व दीनानाथ रमाशंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक