18 मार्च से अगली सूचना तक सभी स्कूल-कॉलेज और विद्यापीठ रहेंगे बंद : मनपा आयुक्त
18 मार्च से अगली सूचना तक सभी स्कूल-कॉलेज और विद्यापीठ रहेंगे बंद : मनपा आयुक्त
वसई : वसई-विरार शहर महानगर पालिका क्षेत्र में आने वाले स्कूल,कॉलेज और महाविद्यालयों को 18 से मार्च से अगली सूचना आने तक बंद करने का आदेश मनपा आयुक्त डी.गंगाधरन द्वारा दिया गया है| इसी तरह जारी किए गए आदेश को नियमित कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई थी| ज्ञात हो की वीवीसीएमसी आयुक्त डी. गंगाधरन की ओर से यह कदम कोरोना के बढते प्रादुर्भाव को देखते यह कदम उठाया गया है| गौरतलब है कि समूचे राज्य कोरोना का प्रकोप तेजी बढ़ता जा रहा है| एक फिर कोरोना ने राज्य को अपने आगोश में लेता दिखाई दे रहा है| राज्य के कई जिले कोरोना प्रभावित हुए है| ऐतिहात के तौर पर स्कूल, कॉलेज और महविद्यालयों आदि प्रतिष्ठानों को 25 मार्च तक प्रशासन की ओर से बंद करने का आदेश दिया है| इस बीच कोरोना नियंत्रण नहीं हुआ तो स्थित और भी गंभीर हो सकती है और राज्य एक फिर लॉकडाउन के दरवाजे पर दस्तक देता दिखाई दे रहा है| इसी के मद्देनजर पालिक की ओर से कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रतिबंधात्मक अधिनियम 1897 की कलम 2 और आपत्ती कायदा 2005 का सर्व संबंधित प्रावधानों से प्राप्त अधिकार का प्रयोग करते हुए आयुक्त डी. गंगाधरन, वसई-विरार शहर महानगर पालिका महाराष्ट्र शासन के कोविड-19 के संदर्भ में समय-समय पर घोषणा की गयी सूचना, मामले, शर्त व मार्गदर्शन सिद्धांतों के अधीन दिनांक 18 मार्च 2021 से अगली सूचना आने तक मनपा क्षेत्र के सभी स्कूल,महाविद्यालय, विद्यापीठ को बंद किया जा रहा है|
Comments
Post a Comment