वसई विरार मनपा के मनमाने रवैये से आम जनता त्रस्त..., अधिकारी मस्त.....

वसई विरार मनपा के मनमाने रवैये से आम जनता त्रस्त..., अधिकारी मस्त.....

वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति फ़ अंतर्गत क्षेत्रों मे इन दिनों अवैध निर्माण की सुनामी सी आई है..जहां देखो वहां अवैध निर्माण की होड़ सी मची हुई है जिसपर नकेल कसने मे मनपा आयुक्त नाकाम साबित हो रहे है..। यदि इसी प्रकार से क्षेत्र मे सतत अवैध निर्माण होता रहा तो वह दिन दूर नही जब वसई विरार शहर पूर्णरूपेण कांक्रीटीकरण मे तब्दील हो जाएगा..। बता दें कि क्षेत्र मे लॉक डाउन के बाद से लाखों स्क्वॉयर फ़ीट मे अवैध निर्माण किए गए तथा अभी भी जारी है किंतु मनपा मे आसीन आयुक्त, उपायुक्त, अति. आयुक्त ,  प्र. सह आयुक्त व अतिक्रमण अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे हुए बैठे है.. उन्हें दिखाई नही दे रहा है। यदि कोई अवैध निर्माणों की शिकायत भी करता है तो उसे नजर अंदाज कर दिया जाता है.., जिससे लोगों मे यह चर्चा का विषय बना हुआ है की क्षेत्र मे सतत हो रहे अवैध निर्माणों मे कहीं न कहीं मनपा अधिकारियों की भी मिलीभगत है अन्यथा इतने बडे पैमाने पर बेखौफ़ अवैध निर्माण नही होते..। इसके अलावा प्रभाग समिति फ़ अंतर्गत ही रिचर्ड कम्पाउंड, झाबर पाडा, वाकन पाडा, धानिव बाग, बिलाल पाडा, संतोष भवन, गौराई पाडा व नवजीवन रोड जैसे क्षेत्रों मे न चलने के लिए ठीक से रास्ता है.., न गटर पर ढक्कन है.., न ही लोगों के घरों से निकलनेवाले गंदे पानी के निकासी का रास्ता है..., जैसे स्थानिकों के समक्ष तमाम समस्याएं है जिसकी की आम नागरिकों द्वारा मनपा कार्यालय मे शिकायत भी की जाती है किंतु मनपा अधिकारी व कर्मचारी उनकी समस्याओं को नजर अंदाज कर देते है.....,आख़िर क्यों..?? आख़िर जब आम जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है तो वह टैक्स क्यों भरें..?? मनपा द्वारा आम जनता से जबरन टैक्स क्यों वसूला जाता है..?? क्या आम जनता द्वारा दिये जानेवाले टैक्स पर आम जनता का ही कोई अधिकार नही है..??

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक