वंचितो को आर्थिक आज़ादी को सर्व सेवा संघ परिसर मे एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई।

वंचितो को आर्थिक आज़ादी को सर्व सेवा संघ परिसर मे एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई।

वाराणसी : राजघाट दिनांक 20/11/20 को स्पेशल कंपोनेंट प्लान फ़ॉर शेड्यूल कास्ट एंड ट्राइबल सब प्लान को लेकर एकदिवसीय  कार्यशाला का आयोजन सर्वसेवा संघ राजघाट वाराणसी में किया गया जिसमे वंचित समाज के आर्थिक रोजगार के अत्यंत महत्वपूर्ण पहलू पर यह ट्रेनिंग दी गई । कार्यशाला में वाराणासी और आस पास के जिलों के 40 सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भागीदारी की। कार्यशाला का आयोजन रिदम मंच और विजन सन्स्था के सँयुक्त प्रयास से किया गया। रिसोर्स पर्सन के तौर पर लखनऊ से आये श्री राम कुमार ने बताया कि हर वर्ष सरकार द्वारा देश मे sc st के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में कुल बजट का हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा राज्यो को दिया जाता है जो अरबो डॉलर में होता हैं लेकिन आधे से अधिक राशि हर वर्ष खर्च नही हो पाती है और जो व्यय होता भी है उसमें इस बजट की अधिकतम राशि अन्य मदो में सरकारे खर्च कर देती है। 

अतः ऐसे में अत्यंत जरूरी है की लोग अपनी हिस्सेदारी और हक के लिए मांग करें।  ट्रेनिंग में बोलते हुए डॉ अनूप श्रमिक ने कहा कि हमे अभियान चला कर जनता की जागरूकता बढ़ानी होगी जिससे योजनाओं का सही क्रियान्वयन  हो सके।आम दलित/आदिवासी समाज के रोजगार करने वाले युवाओ को लाभ मिल सके।एससी एस टी सब प्लान की  जानकारी बनारस और आसपास के सामाजिक कार्यकर्ता, विश्वविद्यालयो/कॉलेज प्रोफेसर रिसर्च स्कालर आदि को दिया जाना जरूरी है। कार्यशाला में राम दुलार ने कहा कि इस कार्यशाला में भाग लेने से उन्हें जो जानकारी मिली उससे वंचित समुदाय के लोगो के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने में हम सबको मदद मिलेगी। इस वर्कशॉप में Socitety for aid in Development Lucknow के रामकुमार भाई एवं उनके सहयोगी इस मामले में अधिक जानकारी देने के लिए उपलब्ध रहे जो दलित वंचित तबकों के लिए देश भर में आर्थिक आजादी के लिए अभियान चला रहे हैं. आज यह कार्यक्रम आगे की कार्ययोजना बना कर उत्तर प्रदेश के हर जिले में कमिटियां गठित करने के प्रस्ताव के साथ खत्म हुआ  11 बजे से 4 बजे तक इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए। जिसमे राजकुमार गुप्ता, सुरेश, कमलेश, सोनचन्द्र वाल्मीकि, आयशा, आशा, उषा, मनीष शर्मा, सच्चिदानंद, विनोद, संजीव सिंह, आनंद बोधि, नन्दलाल, दया और तमाम दलित और मजदूर संगठनों के साथियो ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनूप श्रमिक संयोजक रिदम ने किया और अभियान के आगे के प्लान पर जागृति राही ने कार्ययोजना और रिपोर्ट प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन सच्चिदानंद ब्रमचारी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त