वसई विरार शहर मनपा के सम्बंन्धित अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या के तहत F I R दर्ज हो :- संजय गुप्ता
धानिव बाग में टूटे हुवे गटर में गिरे बच्ची की मौत पर वसई विरार शहर मनपा के सम्बंन्धित अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या के तहत F I R दर्ज हो :- संजय गुप्ता
नालासोपारा पूर्व के धानिव बाग के गणेश नगर में गटर के ढक्कन खुले होने के कारण एक बच्ची गिर गई व गटर में दम घुटने के कारण उस बच्ची की मौत हो गई , इस मामले में वसई विरार शहर मनपा के संबंधित अधिकरियों पर लापरवाही व गैर इरादतन हत्या का F I R पुलिस स्टेसन में दर्ज होना चाहिए .अभियंता , गटर सफाई करने वाले कॉन्ट्रेक्टर व उससे संबंधित अधिकारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर F I R दर्ज होना चाहिए , कई बार गटर के खुले होने व अनहोनी के लिए मनपा को पत्र के जरिये जानकारी दि गई थी लेकिन इसके बावजूद अधिकरियों ने इस बात को नजरअंदाज किया ,जिसकी वजह से एक डेढ़ साल की बच्च्ची की जान गई , बच्ची की मौत जाने अनजाने मनपा के अधिकरियों की अपने काम के प्रति लापरवाही की वजह से हुई है इसलिए उनपर गैर इरादतन हत्या का F I R दर्ज होना चाहिए , हमारी टीम प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द मनपा के अधिकरियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हो

बिकुल सत्ता धारियों को जनता की सुनने के लिए बैठाया है ना कि उनके जीवन से खिलवाड़ करने के लिए ?
ReplyDeleteएकदम सही बात है अगर हम आम जनता कोई टॅक्स नही भरते या जनता से सरकारी मालमत्ता की नुकसान होती है तो जनता के उपर कारवाई होती है इस तरह सरकारी अधिकारी से कोई लापरवह की वजह से किसी की जान जाती है तो उनके उपर मनुष्य वध गुनाह होना चाहिये
ReplyDelete