राजा भैया के नाम पर रंगदारी मांगनेवाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार
राजा भैया को बदनाम करने की साजिश हुई नाकाम, रंगदारी मांगनेवाले आरोपी हुए गिरफ्तार
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ में लालगंज के एक व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को बदनाम करने की साजिश खुलासा हुआ है। बदमाशों ने प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र के व्यापारी से रंगदारी मांगते वक्त बार-बार राजा भैया के साथ और उनके आवास पर होने का जिक्र किया था जिससे राजा भैया को बदनाम करने की बड़ी साजिश रची जा रही थी। जो बदमाशों के पकड़े जाने से नाकाम हो गई। गुरुवार 13 अगस्त 2020 को अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद द्विवेदी ने लालगंज सी.ओ.कार्यालय पर प्रेस से घटना का खुलासा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने का खुलासा कर राजा भैया को बदनाम करने की साजिश पर लगाम लगा दी। बदमाशों द्वारा राजा भैया को बदनाम करने की साजिश नाकाम होने पर एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा ने पुलिस की त्वरित व कड़ी कार्रवाई का स्वागत किया है। मुक्कू ओझा ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र द्विवेदी सहित लालगंज कोतवाली पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस ने लूट के नाम पर राजा भैया को बदनाम करने की साजिश का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
व्यापारी लूट कांड में राजा भैया का नाम लिये जाने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं में विगत 3 दिनों से खासा उबाल देखा जा रहा था । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं के साथ ही राजा भैया समर्थकों ने आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग भी की थी। 13 अगस्त 2020 को पुलिस टीम द्वारा लालगंज के व्यापारी से रगंदारी मांगे जाने की घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम का आभार जताया है।
RAJA Bhaiya ko badnaam krne wale ko saza milni chahiye....
ReplyDeleteLalganj police team ko dhanywaad
ReplyDelete