Posts

Showing posts from September, 2023

नायगांव में एटीएम को गैस कटर से काटकर साढ़े दस लाख रुपये की नगदी लेकर फरार

Image
नायगांव में एटीएम को गैस कटर से काटकर साढ़े दस लाख रुपये की नगदी लेकर फरार वसई : पालघर जिले के नायगांव इलाके में रात अज्ञात चोरों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर साढ़े दस लाख रुपये नगदी लेकर फरार हो गए। चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे मारा और उसके बाद एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपए लेकर फरार हो गए है।जबकि जिस जगह पर यह वारदात हुई है उससे कुछ ही दूरी पर नायगांव पुलिस स्टेशन है। जिस रात को यह घटना हुई है उस रात को गणेश विसर्जन था। और रात भर सड़कों पर चहल-पहल थी। उसके बाद भी चोरों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाकर चोरों की तलाश में लगी हुई है।

यात्रियों से भरी ट्रेन की बोगियां इंजन से हुई अलग

Image
यात्रियों से भरी ट्रेन की बोगियां इंजन से हुई अलग  पालघर : पालघर जिले के वैतरणा स्टेशन पर शनिवार दोपहर करीब 02 बजे मुंबई-अहमदाबाद पैसेंजर ट्रेन का इंजन डिब्बों को छोड़कर अचानक अलग हो गया। इस घटना से ट्रेन के यात्रियों को जोरदार झटका लगा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।पायलट को जब इस घटना का पता चला तो उसने तत्काल ब्रेक लगाया और वापस इंजन को डिब्बों के पास लाया। तकनीकी गड़बड़ी ठीक होने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रोजाना की तरह दोपहर करीब 2 बजे वैतरना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन वैतरना स्टेशन से निकल रही थी, अचानक ट्रेन के डिब्बों से जुड़ा इंजन अलग हो गया और आगे बढ़ गया। इससे यात्रियों से भरी ट्रेन की बोगियां इंजन से अलग हो गईं। ट्रेन के अचानक झटके से ट्रेन के यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जैसे ही पायलट ने देखा कि ट्रेन का इंजन बिना डिब्बे के आगे बढ़ गया है, उसने तुरंत इंजन रोक दिया। इसके चलते पश्चिम रेलवे की गुजरात की ओर जाने वाली सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित हुई।...

मालगाड़ी पटरी से उतरने के चलते पनवेल-वसई मार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन हुआ प्रभावित

Image
मालगाड़ी पटरी से उतरने के चलते पनवेल-वसई मार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन हुआ प्रभावित रायगढ़ ( संदीप सिंह ) : महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले में शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे पनवेल-वसई मार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी। प्राथमिक सूचना के मुताबिक घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर पांच मिनट पर पनवेल (रायगढ़ जिला) से वसई (पालघर जिला) जा रही मालगाड़ी की ब्रेक वैन सहित चार डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया, ''दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी)कल्याण और कुर्ला स्टेशन से दुर्घटनास्थल पर भेजी गई हैं।'' मानसपुरे ने बताया कि पनवेल से सड़क एआरटी दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि यातायात को बहाल करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। रेलवे ने बताया कि हादसे के बाद पांच यात्री रेलगाड़ियों को कोंकण-मुंबई मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर रोका गया है। हालांकि, हादसे की वजह से नवी मुंबई उपनगर सेवा पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) खंड प...

गणेशोत्सव के दौरान दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की जांच के लिए उड़न दस्ते का किया गया है गठन

Image
गणेशोत्सव के दौरान दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की जांच के लिए उड़न दस्ते का किया गया है गठन पालघर : पालघर जिले में गणेशोत्सव के दौरान उत्पादित होने वाले दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की जांच के लिए एक उड़न दस्ते का गठन किया गया है. जिले में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 1000 किलोग्राम से अधिक मावा आता है।इसका अधिकांश परिवहन लक्जरी बसों और लंबी दूरी की ट्रेनों के माध्यम से किया जाता है। त्योहारी सीजन के दौरान कई बार ये दूध उत्पाद बासी पाए जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं। उड़न दस्ता स्थानीय विनिर्माण और अन्य राज्यों से आयातित दूध मावा पर निगरानी रखेगा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने एफडीए, पशुपालन और वजन और माप विभाग के अधिकारियों के साथ एक जिला स्तरीय दल का गठन किया है। यह दस्ता पूरे गणेशोत्सव के दौरान काम करेगा. पालघर, बोइसर, दहानू और विरार-वसई कस्बों को गुजरात, राजस्थान और एमपी से 300-500 किलोग्राम मावा मिलता है। गणेशोत्सव और दिवाली के दौरान यह मात्रा बढ़ जाती है.एफडीए द्वारा हाल ही में स्थानीय मिठाई निर्माताओं की एक कार्यशाला आयोजित की गई है। विनिर्माण इका...

लोकसभा यात्रा योजना के तहत भाजपा प्रदेश सचिव रानी द्विवेदी का तीन दिवसीय वसई दौरा हुआ संपन्न

Image
लोकसभा यात्रा योजना के तहत भाजपा प्रदेश सचिव रानी द्विवेदी का तीन दिवसीय वसई दौरा हुआ संपन्न वसई : भाजपा की महाराष्ट्र राज्य सचिव और वसई विरार जिला प्रभारी रानी द्विवेदी को हाल ही में पालघर लोकसभा समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस नई जिम्मेदारी को निभाते हुए रानी द्विवेदी ने तीन दिनों के लिए वसई का दौरा किया। दौरे की जानकारी देते हुए भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी राज्यों के लोकसभा क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी लेने के लिए लोकसभा यात्रा योजना शुरू की है। इस यात्रा योजना के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू और केंद्रीय युवा मंत्री अनुराग ठाकुर भी पालघर लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं.  इसी संदर्भ में तालुका की समस्याओं की जानकारी लेने और आपसी जिम्मेदारियों को निभाने के उद्देश्य से रानी द्विवेदी ने 14 सितंबर को 133 वसई विधानसभा, 16 सितंबर को 132 नालासोपारा विधानसभा और आज 18 सितंबर को बोईसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्राचीन मंदिरों, वसई में चंडिका ...

गरवारे संस्थान में मनाया गया हिंदी दिवस, हेट न्यूज़ पर हुई परिचर्चा

Image
गरवारे संस्थान में मनाया गया हिंदी दिवस, हेट न्यूज़ पर हुई परिचर्चा मुंबई : मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 'गरवारे विकास शिक्षण व विकास संस्थान' के हिंदी, अंग्रेजी और मराठी पत्रकारिता विभाग ने संयुक्त रूप से 'हिंदी दिवस' का आयोजन किया। वर्तमान समय में पत्रकारिता के लिए चुनौती बनी 'हेट न्यूज़' पर हुई परिचर्चा में वरिष्ठ पत्रकार व हिंदी दैनिक सामना के निवासी संपादक अनिल तिवारी ने साफगोई से कहा कि, जहां ईर्ष्या और द्वेष है, वह समाचार हो ही नहीं हो सकता, क्योंकि समाचार को आईने की तरह साफ़ और निष्पक्ष होना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखते हुए उन्होंने फेक न्यूज़ और हेट न्यूज़ को चचेरी बहनें बताया, साथ ही प्रशिक्षु पत्रकारों को इससे सावधान रहने की नसीहत दी। परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए विशेष अतिथि राकेश यादव ने पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करने की सलाह दी। इस अवसर पर हिंदी पत्रकारिता विभाग के समन्वयक और आयोजक सैयद सलमान ने प्रशिक्षु पत्रकारों को हेट न्यूज़ से दूर रहने और सामाजिक समरसता वाली ख़बरों को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। मराठी विभाग की स...

कामण के सागपाड़ा स्थित शिव कम्पाउंड में नीलेश धुमाल द्वारा नवनिर्माण किए गए अवैध निर्माणों पर कब चलेगा मनपा का बुलडोजर..??

Image
कामण के सागपाड़ा स्थित शिव कम्पाउंड में नीलेश धुमाल द्वारा नवनिर्माण किए गए अवैध निर्माणों पर कब चलेगा मनपा का बुलडोजर..?? क्या मनपा अधिकारियों व वसई तहसीलदार को नीलेश धुमाल द्वारा खरीद लिया गया है..?? आखिर कार्यवाई क्यों नही..?? वसई : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र कामण में सागपाड़ा, देवदल स्थित शिव कम्पाउंड में कानून कायदों व नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गत काफी दिनों से नीलेश धुमाल द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है...जिसमे बताया जा रहा है कि मनपा अधिकारियों की भी सांठगांठ है..जिसके चलते उन्हें उक्त अवैध नवनिर्माण दिखाई नही दे रहा है..?? उक्त विषय की लगातार मनपा में शिकायत के बावजूद मनपा अधिकारी कार्यवाई करने के बजाय टाल मटोल करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मनपा अधिकारियों द्वारा यह कहकर पल्ला झाड़ा जा रहा है कि उक्त अवैध नवनिर्माणों की रिपोर्ट तहसील को की गई है  तहसील से ऑर्डर आने के पश्चात कार्यवाई की जाएगी..?? अब देखना यह होगा कि शिव कम्पाउंड में लगभग 50 हजार वर्गफुट में नीलेश धुमाल द्वारा किए गए अवैध नवनिर्माणों को कब धाराशायी किया जात...

अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत ने पत्रकार एवं पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आने कि की अपील

Image
  अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत ने पत्रकार एवं पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आने कि की अपील लखनऊ : बिहार प्रदेश में ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन के मद्देनजर अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में मजबूत पहल करनी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रुचि दीक्षित के प्रयास से प्रदेश में संगठन का मजबूत ढांचा खड़ा करने की दिशा में राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत के निर्देश पर सीतापुर जिले के संतोष सिंह राजपूत को प्रदेश अध्यक्ष (कार्यकारी) मनोनीत किया गया। वही प्रयागराज जिले के तेज तर्रार पत्रकार अमित कुमार मिश्रा एडवोकेट को अपवा संगठन का प्रयागराज मंडल का प्रभारी मनोनीत किया गया है। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय से हुई घोषणा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत ने कहा है की अपवा एक ऐसा संगठन है जो अन्य संगठनों से हट कर है। अन्य संगठन पत्रकार साथियों को विश्वास मे लेकर उनके लिए संघर्ष करने की बात करते है पर लगभग अधिकतर संगठन इस राह में चलते चलते अपने गंतव्य ...

अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत को उनके उत्कृष्ट कार्य पर सारस्वत सम्मान से किया गया सम्मानित

Image
अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत को उनके उत्कृष्ट कार्य पर सारस्वत सम्मान से किया गया सम्मानित प्रतापगढ़ : भारतीय जीवन बीमा निगम प्रतापगढ़ के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य के द्वारा आयोजित पत्रकार, समाजसेवी, साहित्यकार, अभिकर्ता एवं ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन बाबागंज स्थित एक होटल में किया गया, जिसमें सभी का अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। एलआईसी के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं है जिसको इंसान कर नहीं सकता और वह कार्य नहीं बना है आज तक जिस कार्य को मानव पूरा नहीं कर सकता। यदि तन और मन दोनों साथ हो तो बड़े से बड़ा कार्य भी छोटा लगने लगता है। वरिष्ठ समाजसेवी दयाराम मौर्य ने कहा कि विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य की जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है। अपने अथक प्रयास और परिश्रम से आज वह जिस मुकाम को छू रहे हैं काम ही लोग उस मुकाम पर पहुंचते हैं। अगर कोई पहुंच भी गया तो इतने शानों शौकत मान एवं सम्मान से लगभग वंचित ही रहता है। मुख्य प्रबंधक दीपक चावला ने अधिक से अधिक बीमा करने हेतु अभकर्ताओं ...

महाराष्ट्र में बारिश कम होने की वजह से बढ़ सकती है समस्याएं

Image
महाराष्ट्र में बारिश कम होने की वजह से बढ़ सकती है समस्याएं मुंबई : महाराष्ट्र राज्य के 18 जिलों में इस वर्ष बहुत ही कम बारिश हुई है। इन जिलों में अपर्याप्त वर्षा की वजह से किसानों की फसल खेतों में ही सूखने लगी है। जलाशयों में पानी भंडारण नहीं हो सका है।इससे यहां के लोगों के लिए जहां पेयजल का संकट रहेगा वहीं जानवरों को चारे का संकट बढ़ने लगा है। हालांकि मौसम विभाग ने सितंबर और अक्टूबर में बारिश की संभावना जताई है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के सांगली, सातारा, सोलापुर, उस्मानाबाद, बीड, अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, हिंगोली, बुलदाणा, वाशिम, आकोला, अमरावती, गोंदिया, जलगांव, धुले, नंदुरबार जिलों में अपर्याप्त वर्षा हुई है। जब किसी अवधि के दौरान वास्तविक वर्षा औसत वर्षा के 20 से 59 प्रतिशत से कम होती है, तो इसे अल्प वर्षा कहा जाता है। इसी तरह महाराष्ट्र के 15 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। इन जिलों में भी अगर सितंबर महीने में बारिश नहीं हुई तो यहां भी सूखे का संकट मंडरा सकता है। वरिष्ठ जलवायु वैज्ञानिक डॉ. रामचन्द्र साबले कहते हैं, ''अल नीनो वातावरण में सक्रिय हो गया ह...

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए जारी किया परिपत्र

Image
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए जारी किया परिपत्र नवी मुंबई (संदीप सिंह ) : सीसीटीवी कवरेज के बिना स्कूल के शौचालय में 11 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद नवी मुंबई नगर निगम के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 14 सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए एक परिपत्र जारी किया है।सर्कुलर में स्कूलों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी, अलार्म सिस्टम, मेडिकल रूम और अन्य सुविधाएं स्थापित करने की आवश्यकता है। एनएमएमसी की शिक्षा अधिकारी अरुणा यादव द्वारा सोमवार को परिपत्र जारी किया गया। यह 17 जुलाई, 2023 को नवी मुंबई के एक निजी स्कूल में हुई एक घटना की प्रतिक्रिया में आया है। जहां एक 11 वर्षीय मधुमेह छात्र स्कूल के शौचालय में मृत पाया गया। इस घटना से अभिभावकों और जनता में आक्रोश फैल गया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल में आपात स्थिति से निपटने के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं या प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं थे। स्कूल को क्या उपाय करने चाहिए? सर्कुलर में 14 सुरक्षा उपायों की सूची दी ...

पालघर जिला के वाड़ा तालुका में लाखों रुपयों का प्रतिबंधित गुटखा किया गया जब्त

Image
पालघर जिला के वाड़ा तालुका में लाखों रुपयों का प्रतिबंधित गुटखा किया गया जब्त पालघर: 4 सितंबर को वाडा में 12 लाख का गुटखा जब्त किया गया था. प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद वाडा तालुका के कुडुस से आया था. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, स्थानीय अपराध शाखा ने वाडा पुलिस के साथ मिलकर प्रतीक नगर, कुडुस में एक अभियान चलाया और 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गुटखा, तंबाकू और पान मसाला से भरे बैग जब्त किए गए अथवा आरोपी इदरीस कछलिया (उम्र 24) को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और खाद्य सुरक्षा और मानक विनियम, 2011 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह के अन्य अभियानों में, मुंबई के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने भी 5 अगस्त को बोइसर में 24 लाख से अधिक मूल्य के गुटखा और तंबाकू उत्पादों की जब्ती की थी। इन प्रतिबंधित उत्पादों को बोइसर के सारावली में स्थित दो दुकानों में संग्रहीत किया गया था।