Posts

Showing posts from July, 2022

सात मंजिला इमारत से गिर कर तीन वर्षीय बच्ची की मौत

Image
  सात मंजिला इमारत से गिर कर तीन वर्षीय बच्ची की मौत वसई : वसई में शुक्रवार को एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल से गिर कर तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। माणिकपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजे वसई कस्बे के एक हाउसिंग सोसायटी में हुई। उन्होंने बताया कि घटना के समय बच्ची श्रेया महाजन सातवीं मंजिल के अपार्टमेंट में सो रही थी।बच्ची की मां उसके बड़े भाई को स्कूल बस के लिए इमारत के गेट तक छोड़ने गई थी।अधिकारी ने बताया कि नींद से जागने पर बच्ची अपनी मां को ढूंढने लगी और उसके न मिलने पर वह मोबाइल फोन लेकर बालकनी में चली गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन बच्ची के हाथ से फिसल कर नीचे गिर गया जिसके बाद वह बालकनी से बाहर की ओर झुकी और अचानक नीचे गिर गयी। नीचे गिरने के बाद बच्ची खून से लथपथ पायी गयी और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

पालघर भाजपा बोईसर मंडल द्वारा वनभाजी महोत्सव का हुआ आयोजन

Image
पालघर भाजपा बोईसर मंडल द्वारा वनभाजी महोत्सव का हुआ आयोजन  पालघर भारतीय जनता पार्टी बोईसर मंडल द्वारा डॉन बास्को स्कूल में आयोजित रानभाजी (वनभाजी) महोत्सव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी। इस महोत्सव में करीबन 140 तरह की विभिन्न प्रकार की बहुउपयोगी वनस्पति भाजी का स्टाल लगाया गया । इस महोत्सव में स्कूली छात्र/छात्राओं ने भी भाग लिया,जिसमे छात्रों व लोगो को कई सैकड़ो ऐसी बहुउपयोगी वनस्पतियों से रूबरू होने का मौका मिला जिसका उन्होंने नाम तक नही सुना था । इस मौके पर पालघर जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में बापजी काठोले,अर्चना वाणी,नंदकुमार पाटिल,संतोष जनाठे, अशोक वड़े,जितेंद्र शंखे,प्रमोद आरेकर,तेजराज हजारी,महावीर जैन,कृपालसिंह रावत,आशीष शंखे,सुभाष पंडित,कुणाल शंखे,जयशंकर नायर,ज्योति भोये,रंजना शंखे,वीना देशमुख,तुलसी छीपा,अर्चना पाटिल, वैशाली सादुलवाड़ समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कोरोना काल के पहले भी बोईसर में पहली बार भाजपा के संगठन जिला महासचिव संतोष जनाठे के सानिध्य में वनभाजी महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमे दूर दराज से लोग देखने आए थे।

रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ ) मना रहा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव

Image
रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ ) मना रहा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मुंबई  ( ओ पी तिवारी ) : देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर आर.पी. एफ़ ,अंधेरी भी देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में जागरूकता पैदा करने में अपना योगदान दे रहा है। इसी क्रम में 1 जुलाई 2022 को आर. पी. एफ़,अंधेरी स्टेशन (पश्चिम रेलवे) से मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के 75 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन से गुजरते हुए साबरमती आश्रम तक पहुंचेगी इस रैली में 44 मोटरसाइकिल पर आर. पी. एफ  अंधेरी स्टेशन व पश्चिम रेलवे के अन्य आर पी एफ़ थानों से कुल 88 आरपीएफ कर्मियों ने भाग लिया है, यह 01 जुलाई को शाम 4 बजे अंधेरी स्टेशन पर वरिष्ठ निरीक्षक वीरम सिंह द्वारा भव्य स्वागत के बाद रवाना हुई ।उक्त रैली साबरमती आश्रम होते हुए व भारत के प्रमुख शहरों व रेलवे स्टेशनों को कवर करते हुए 13 अगस्त को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचेगी ,रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस  मोटरस...